मंगलवार, 27 जनवरी 2026

लखनऊ : PGI क्षेत्र में चोरो ने ज्वैलर्स शॉप को बनाया निशाना की चोरी ||Lucknow:Thieves targeted a jewelry shop in the PGI area and committed a robbery.

शेयर करें:
लखनऊ : 
PGI क्षेत्र में चोरो ने ज्वैलर्स शॉप को बनाया निशाना की चोरी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र मे बीते 25 की रात बेखौफ चोरो ने एक ज्वैलर्स दुकान का शटर तोड़कर चोरी कर फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस जांच पड़ताल शुरु कर दी और पीडित दुकानदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश मे जुटी हुई है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई क्षेत्र पंचम खेड़ा चरन भठ्ठा रोड़ निवासी अंकित पाल की वहीं चरन भठ्ठा रोड़ हनुमान ज्वैलर्स नाम की अभूषण की दुकान है। बीते 25 जनवरी एवं 26 की रात बेखौफ चोरों ने शटर तोड़कर शॉप मे चोरी कर फरार हो गए। 26 जनवरी सोमवार की सुबस दुकान खोलने पहुचे दुकानदार को घटना जानकारी हुईऔर पुलिस को सूचना दी।
पीजीआई पुलिस के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र चरन भठ्ठा रोड़ स्थित हनुमान ज्वैलर्स की शॉप मे अज्ञात चोरो ने चोरी की है तिजोरी तोड़ने की कोशिश की थी। फिलहाल अभूषण कारोबारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।