मंगलवार, 27 जनवरी 2026

मऊ : रेप पीडिता के घर पहुचे तीन नेताओं ने बनाया समझौता करने दबाव,FIR दर्ज||Mau:Three leaders who visited the rape victim's home pressured her to compromise; an FIR has been registered.||

शेयर करें:
मऊ : 
रेप पीडिता के घर पहुचे तीन नेताओं ने बनाया समझौता करने दबाव,FIR दर्ज।
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : म ऊ जनपद के सरायलखंसी इलाके की रहने वाली रेप पीडिता ने इंसाफ़ की गुहार लगाते हुए आरोप लगाया है कि भाजपा नेताओं के द्वारा लालच एवं
धमकी देकर मुकदमा वापस लेने कख दबाव बनाया जा रहा है।
विस्तार :
मऊ जनपद से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। रेप की पीड़िता, जो पहले ही गहरे दर्द और सदमे से गुजर रही है, उसे धमकियों और समझौते के दबाव का सामना करना पड़ा। आरोप है कि तीन भाजपा नेता पीड़िता के घर पहुंचे और मामले को दबाने के लिए लाखों रुपये का लालच दिया गया।
इतना ही नहीं, पीड़िता की मां के माध्यम से लड़की को भरमाने और चुप कराने की कोशिश की गई, लेकिन जब यह प्रयास नाकाम रहा तो पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पुलिस का दरवाजा खटखटाया। पीड़िता की शिकायत पर आखिरकार मुकदमा दर्ज किया गया।
एफआईआर में कन्हैया तिवारी, संतोष सिंह और हिमांशु राय के नाम शामिल हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने न सिर्फ इंसानियत को झकझोर दिया है, बल्कि सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या पीड़ितों को न्याय तक पहुंचने के लिए इतना संघर्ष करना पड़ेगा।