मंगलवार, 27 जनवरी 2026

अम्बेडकर नगर :शराब के ठीके पर लूट और फायरिंग का किया खुलासा।||Ambedkar Nagar:Police uncover robbery and firing incident at a liquor shop.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
शराब के ठीके पर लूट और फायरिंग का किया खुलासा।।
●नगदी और दो अवैध तमंचे के साथ दो बदमाश गिरफ्तार।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जिले के भीटी थाना क्षेत्र में जमोलीगंज बाजार स्थित एक शराब के ठेके पर हुई लूट और फायरिंग की घटना का भीटी पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार पांडे के नेतृत्व में और अंबेडकर नगर पुलिस अधीक्षक के कुशल दिशा निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निगरानी में अंबेडकर नगर पुलिस ने अंतर्राज्यीय शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।इस मामले में दो शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया गया है।दोनों के पास से दो देसी तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर हरेंद्र कुमार ने बताया कि 21 जनवरी को भीटी थाना इलाके में स्थित जमोली गंज बाजार में दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने देसी शराब के ठेके के सेल्समैन को गोली मार दी थी इस संबंध में भीटी थाने में मामला पंजीकृत किया गया था।विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया था कि बदमाशों ने पीड़ित से 40200 रुपयेट लूट लिए थे, और विरोध करने पर उसे गोली मार दिया था।घटना के सफल अनावरण के लिए  पुलिस अधीक्षक ने भीटी पुलिस टीम और स्वाट पुलिस तथा सर्विलांस की संयुक्त टीम का गठन किया था,पुलिस टीम ने दिन-रात मेहनत करते हुए 26 जनवरी को रात्रि में बुद्धूलाल की बगिया ग्राम महापारा से अभियुक्त चंदू निषाद उर्फ चंद्रपाल निवासी धनइतपुर थाना कादीपुर सुल्तानपुर और अभिषेक निषाद निवासी कटघर सिराहिनी पट्टी जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। तलाशी के दौरान दोनों को कब्जे से 26900 रुपए नगद दो देसी तमंचा 315 बोर और दो जिंदा करतूस 315 बोर बरामद हुए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर हरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल खराब होने के कारण बदमाश मौके पर छोड़कर चले गए थे जिसे पुलिस ने तत्काल अपने कब्जे में ले लिया था उन्होंने बताया कि घटना से पहले आरोपियों ने सुल्तानपुर में चोरी किया था और पकड़े गए आरोपों में आरोपी अभिषेक के ऊपर पहले से भी लूट और हत्या जैसे संगीन मामले दर्ज हैं।वहीं इस सफल गिरफ्तारी से क्षेत्र में खुशी का माहौल है सभी लोग इंस्पेक्टर भीटी अमित कुमार पांडे की पुलिसिंग की प्रशंसा कर रहे हैं, जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान सभी घटनाओं का सफल अनावरण करके दिया है।
प्रेस कान्फ्रेंस की फोटो ।