गोण्डा- इटियाथोक थाना क्षेत्र के करूवापारा गांव निवासी अरून तिवारी उर्फ नान की चंडीगढ़ स्थित एक होटल में बुधवार की रात हत्या कर दी गई। आरोप है कि उनके साथियों ने चाकू मारकर उनकी हत्या की और शव को ऑटो में लादकर सुनसान जगह ले जा रहे थे, लेकिन गांव के एक व्यक्ति ने देख लिया और आरोपी शव छोड़कर मौके से फरार हो गए। मृतक के भाई करून कुमार उर्फ जज ने बताया कि उनके भाई अरुन तिवारी और प्रेम प्रकाश तिवारी चंडीगढ़ में ऑटो रिक्शा चलाते थे। रात 2 बजे प्रेम प्रकाश ने फोन करके बताया कि दरिया चौकी क्षेत्र अंतर्गत जेपी होटल में दो युवकों ने अरुन की हत्या कर दी है। अरुन की शादी 10 वर्ष पूर्व हुई थी और उनके दो बेटियां हैं। पत्नी छाया का रो-रोकर हाल बेहाल है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। दरिया चौकी प्रभारी रवदीप सिंह ने दूरभाष पर बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और प्रेम प्रकाश की तहरीर पर विशाल सहित कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है।