गोण्डा- मेंहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने आज धानेपुर दतौली मार्ग से उजैनीकला मार्ग नौडिहवा में बिसुही नदी पर पुल एवं पहुंच मार्ग के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरू कराया। विधायक ने कहा कि यह पुल क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात है। इस पुल के निर्माण से उजैनीकला, नवडिहवा सहित दर्जनों गांवों के लोगो को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी। कहा कि बरसात के मौसम में नदी पार करने की समस्या से आमजन को स्थायी राहत मिलेगी और क्षेत्र के सामाजिक व आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी। विधायक ने कार्यक्रम में उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि नवडिहवा पुल क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री/ सांसद गोण्डा के प्रतिनिधि कमलेश पाण्डे, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मुजेहना शेषराम बारी, नगर पंचायत अध्यक्ष धानेपुर मंशाराम वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।