गौतमबुद्धनगर: दादरी में पुलिस मुठभेड़, हत्या के आरोपी दो बदमाश घायल, अवैध हथियार बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर के थाना दादरी क्षेत्र में सोमवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जारचा अंडरपास के पास संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन दोनों ने रुकने के बजाय भागने की कोशिश की। शक गहराने पर पुलिस ने उनका पीछा किया।
खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाशों की पहचान प्रशान्त उर्फ सिट्टू पुत्र बिजेंद्र, निवासी कैमराला थाना दादरी गौतमबुद्धनगर तथा प्रशान्त पुत्र गजब सिंह, निवासी निजामपुर थाना सिकंदराबाद जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई है।
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। मौके से 02 अवैध तमंचे .315 बोर, 02 जिंदा कारतूस तथा 02 खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार दोनों अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
घटना का आपराधिक पृष्ठभूमि विवरण:
पुलिस जांच में सामने आया है कि दिनांक 05 जनवरी 2026 को दोनों अभियुक्तों द्वारा वादी के चचेरे भाई मोहित पुत्र धर्मवीर तथा गांव निवासी हरकेश पुत्र जतन सिंह के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की गई थी। इस दौरान जान से मारने की नीयत से हमला किया गया, जान से मारने की धमकी दी गई और वाहन में तोड़फोड़ की गई थी। इस संबंध में थाना दादरी में मु0अ0सं0 0008/2026 धारा 109/351(2)/324(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
इलाज के दौरान घायल हरकेश की मृत्यु हो जाने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमे में धारा 103(1)/191(2)/191(3) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई है। पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
