गौतमबुद्धनगर: एनसीआर में मोबाइल चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, 06 अभियुक्त गिरफ्तार, 02 बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा | 06 जनवरी 2026
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की थाना फेस-2 नोएडा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल फोन चोरी करने वाले एक शातिर अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में गिरोह के 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि 02 बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से विभिन्न नामी कम्पनियों के कुल 821 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 06 से 08 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
इस उल्लेखनीय सफलता पर पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को 25,000 रुपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।
चेकिंग के दौरान हुई गिरफ्तारी
थाना फेस-2 पुलिस द्वारा दिनांक 06.01.2026 को ग्राम ककराला क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मोबाइल फोन चोरी करने वाले गिरोह के 06 अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया तथा 02 बाल अपचारियों को संरक्षण में लिया गया। तलाशी के दौरान इनके पास से 821 कीमती मोबाइल फोन बरामद हुए।
भीड़भाड़ वाले बाजारों को बनाते थे निशाना
पुलिस जांच में सामने आया कि यह गिरोह एनसीआर क्षेत्र के भीड़-भाड़ वाले बाजारों, सब्जी मंडियों, फल मंडियों और साप्ताहिक बाजारों में सक्रिय था। अभियुक्त विशेष रूप से सर्दियों के मौसम में लोगों की जैकेट की जेब से मोबाइल चोरी करते थे। ये लोग ग्राहकों का ध्यान भटकने का इंतजार करते और जरा सी चूक होते ही मोबाइल चोरी कर फरार हो जाते थे।
गिरोह के सदस्य समूह में काम करते थे। चोरी के तुरंत बाद पकड़े जाने की आशंका होने पर मोबाइल अपने दूसरे साथी को सौंप देते थे। बड़ी संख्या में मोबाइल एकत्र होने के बाद ये सभी ट्रेन के माध्यम से झारखंड व बिहार जाकर चोरी के मोबाइल सस्ते दामों पर बेच देते थे और उससे प्राप्त धनराशि को मौज-मस्ती में खर्च करते थे।
गिरफ्तार अभियुक्त
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों में गोविन्दा महतो, रोहित सैनी, श्याम कुमार राय, भरतीया महतो, शेखर और प्रदीप कुमार शामिल हैं। इनमें से कुछ अभियुक्त 12वीं तक शिक्षित हैं, जबकि अधिकांश अभियुक्त एवं दोनों बाल अपचारी अशिक्षित पाए गए हैं।
आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्तों व बाल अपचारियों के विरुद्ध थाना फेस-2 गौतमबुद्धनगर में पहले से भी मोबाइल चोरी से संबंधित कई अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस द्वारा सभी अभियुक्तों के आपराधिक रिकॉर्ड की विस्तृत जांच की जा रही है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी जारी है।
बरामदगी
पुलिस ने अभियुक्तों व बाल अपचारियों के कब्जे से 821 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जो विभिन्न कम्पनियों के हैं।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की इस कार्रवाई को एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।।
