गौतमबुद्धनगर: नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 13 ठग गिरफ्तार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की साइबर क्राइम टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी कॉल सेंटर चलाकर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। थाना साइबर क्राइम नोएडा और थाना सेक्टर-63 नोएडा की संयुक्त टीम ने सेक्टर-63 स्थित एच-198 में संचालित इस फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारकर 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह लोगों को फोन कर खुद को नामी बीमा कंपनियों का प्रतिनिधि बताता था। आरोपी पुरानी बीमा पॉलिसी के नवीनीकरण, किस्त जमा न होने पर पॉलिसी बंद होने और बोनस दिलाने का झांसा देकर पीड़ितों से पैसे ऐंठते थे। इसके अलावा नई बीमा पॉलिसी देने के नाम पर भी ठगी की जा रही थी।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 02 लैपटॉप, 01 मॉडम, पीएनटी टेली कॉलर, 31 मोबाइल फोन, 721 बीमा डाटाशीट, महत्वपूर्ण दस्तावेज और 02 डायरियां बरामद की हैं। बरामद सामग्री से स्पष्ट है कि गिरोह सुनियोजित तरीके से बड़े पैमाने पर साइबर ठगी को अंजाम दे रहा था।
पूछताछ में अभियुक्तों ने कबूल किया कि वे केवल दो बीमा कंपनियों के लिए काम करने की आड़ में बाजार से अन्य कंपनियों का बीमा डाटा खरीदते थे। इसके बाद अलग-अलग फर्जी मोबाइल नंबरों और बैंक खातों का इस्तेमाल कर लोगों को कॉल करते थे और लुभावनी स्कीमें बताकर रकम अपने खातों में ट्रांसफर करा लेते थे। ठगी से प्राप्त धनराशि को आपस में बांट लिया जाता था।
गिरफ्तार अभियुक्तों में गिरोह का सरगना छत्रपाल शर्मा भी शामिल है, जो “Grow Up Management Solution OPC Pvt. Ltd.” नाम से कंपनी चलाता था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार छत्रपाल शर्मा और सत्यम के विरुद्ध पहले भी ठगी के मामले दर्ज हैं।
इस संबंध में थाना सेक्टर-63 नोएडा में मु0अ0सं0 0008/2026 के तहत भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं एवं आईटी एक्ट की धारा 66/66डी में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य बैंक खातों, पीड़ितों और नेटवर्क की गहन जांच कर रही है।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल, बीमा पॉलिसी के नाम पर मांगी जा रही रकम या बोनस के लालच में न आएं और संदिग्ध कॉल की तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर सूचना दें।।
