अम्बेडकरनगर :
समस्त बूथों पर ड्राफ्ट मतदाता सूची का किया गया पाठन।
बीएलओ द्वारा मतदाता सूची पढ़कर सुनाने की प्रक्रिया का अवलोकन।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के 277 कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान का दूसरा चरण शुरू हो गया है।निर्वाचन आयोग ने यह चरण मतदाताओं के लिए शुरू किया है,जिनके नाम सूची से छूट गए हैं,जिनमें कोई त्रुटि है,या जो नए मतदाता के रूप में पंजीकरण करना चाहते हैं उनके लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को प्रत्येक बूथ पर बूथ लेवल अधिकारियों ने अपना कार्य शुरू कर दिया है। वह बूथों पर बैठकर मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जांचने और आवश्यक संशोधन या नए पंजीकरण के लिए आवेदन करने में जानकारी देते हुए सहायता कर रहे हैं। एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह तथा तहसीलदार भीटी राज कपूर ने एसआईआर के दूसरे चरण के कार्यों का दर्जन भर बूथों पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया,उन्होंने विभिन्न बूथों का दौरा करते हुए बीएलओ के कामकाज का जायजा लिया तथा जरूरी दिशा निर्देश दिए।इस दौरान एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने उपस्थित मतदाताओं से अपील की कि वह अपनी मतदाता सूची की सही तरीके से जांच कर लें उन्होंने कहा कि यदि किसी का नाम छूट गया है नाम में कोई गलती है या कोई नया मतदाता बनना चाहता है तो वह बीएलओ से फॉर्म लेकर उसे भरकर जमा कर दें एसडीएम भीटी ने बताया कि इस प्रक्रिया का उद्देश्य मार्च महीने में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन से पहले सभी त्रुटियों को दूर करना और यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पत्र नागरिक मतदाता बनने से वंचित न रहे।इस दौरान उन्होंने कहा कि 6 जनवरी से 6 फरवरी तक मतदाता सूची में दावे और आपत्तियां दर्ज की जाएगी,नाम जोड़ने के लिए फार्म 6 सूची से नाम हटाने के लिए फार्म 7 और नाम पता है या अन्य विवरण में संशोधन के लिए फॉर्म 8 का उपयोग किया जाएगा। और यह प्रक्रिया पूरी तरीके से निशुल्क है। दावे आपत्तियों के निस्तारण की अवधि 6 जनवरी से 27 फरवरी तक तय की गई है। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 6 मार्च को किया जाएगा।इस दौरान सभी संबंधित बीएलओ और कर्मचारी प्रत्येक मतदाता स्थल पर उपस्थित रहे।
