रविवार, 11 जनवरी 2026

मऊ : मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत कांग्रेसियों ने रखा उपवास।||Mau:Congress workers observed a fast as part of the "Save MNREGA" campaign.||

शेयर करें:
मऊ : 
मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत कांग्रेसियों ने रखा उपवास।।
दो टूक : मऊ जिला कांग्रेस कमेटी मऊ के नेतृत्व में भीटी स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर “मनरेगा बचाओ संग्राम” के तहत एकदिवसीय उपवास रखा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजमंगल यादव ने की। उपवास को संबोधित करते हुए राजमंगल यादव ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलना महात्मा गांधी का अपमान है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने योजना में व्यापक बदलाव कर इसे कमजोर करने और समाप्त करने की साजिश रची है, जिसे कांग्रेस पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में तहसील व ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीण मजदूरों को जागरूक किया जाएगा तथा भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के सामने उजागर किया जाएगा। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के धर्मेंद्र सिंह,सदस्य ओमप्रकाश ठाकुर, उदय प्रताप राय, रामकेश पटेल, जावेद खान, घनश्याम सहाय, हरिश्चंद्र यादव, शलमान जमशेद, रत्नेश राय, रमन पांडेय, हफिजुर रहमान, बृजभान तिवारी, मनोज गिहार, सईदुर रहमान, महक पांडेय, फहद कादिर, शिला भारती, रूबी जहां, सरोज पांडेय, मंशा, सुरेश राजभर, परशुराम यादव, हंसना, राहुल मौर्य सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे