उन्नाव :
शराब तस्कर गिरफ्तार,कब्जे से 92 पौवा की अंग्रेजी शराब बरामद।
दो टूक : उन्नाव जनपद के थाना हसनगंज
क्षेत्र से अबकारी विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 92 अवैध पौवा अंग्रेजी शराब बरामद किया। गिरफ्तार युवक के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की है।
विस्तार :
पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना हसनगंज पुलिस टीम एवं आबकारी टीम की संयुक्त कार्यवाही मे थाना हसनगंज क्षेत्र फरहदपुर न्योतनी मोड के पास से गुरुवार को एक युवक को 92 अदद हाफ,पौवा अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ लिया। पूछताछ मे युवक ने अपना नाम अंकित पाण्डेय पुत्र विश्वप्रकाश पाण्डेय उम्र करीब 25 वर्ष निवासी कुडा चौराहा थाना दुबग्गा जनपद लखनऊ मूल पता ग्राम व थाना तालगांव पचैडी जनपद सीतापुर को कब्जे से 92 अदद अवैध हाफ,पौवा अंग्रेजी शराब मय एक अदद कैरेट मय फ्लास्टिक की बोरी व मो0सा0 के साथ फरहदपुर न्योतनी मोड के पास से गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना हसनगंज पर मु0अ0सं0-06/2026 धारा 60/72 आबकारी अधि0 व 319(2)/318(4)/336(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया ।
बरामदगी-
एक अदद प्लास्टिक कैरेट मय एक अदद प्लास्टिक की बोरी 92 अदद अंग्रेजी शराब मय एक अदद मो0सा0 UP32HZ0798
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. आबकारी निरी0 ज्योति अग्रवाल क्षेत्र 02 हसनगंज जनपद उन्नाव ।
2. उ0नि0 कल्लूराम यादव थाना हसनगंज जनपद उन्नाव।
3. का0 तेजेन्द्र चाहर थाना हसनगंज जनपद उन्नाव ।
4. प्र0 सिपाही अवनीश कुमार तिवारी आबकारी क्षेत्र 02 जनपद उन्नाव ।
5. प्र0 सिपाही रामप्रकाश दीक्षित आबकारी क्षेत्र 02 हसनगंज जनपद उन्नाव।
