गौतमबुद्धनगर: मैट्रो स्टेशन पर छात्रा का गुम हुआ बैग पुलिस ने खोजकर सकुशल लौटाया, परीक्षा देने जा रही छात्रा को मिली राहत!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर | 08 जनवरी 2026
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अंतर्गत थाना सेक्टर-49 पुलिस ने तत्परता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए मैट्रो स्टेशन पर छात्रा का गुम हुआ बैग खोजकर सकुशल उसके सुपुर्द किया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से न केवल छात्रा को बड़ी राहत मिली, बल्कि आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास भी और मजबूत हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 08.01.2026 को थाना सेक्टर-49 पर एक छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई कि वह 07.01.2026 की सुबह सेक्टर-51 मैट्रो स्टेशन, नोएडा से अपने कॉलेज ग्रेटर नोएडा परीक्षा देने जा रही थी। मैट्रो स्टेशन पर सुरक्षा जांच के दौरान छात्रा ने अपना बैग लगेज एक्स-रे मशीन में रखा था, जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गलती से उठा लिया गया। काफी तलाश के बाद भी बैग नहीं मिलने पर छात्रा ने पुलिस से सहायता मांगी।
सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-49 पुलिस टीम तत्काल सेक्टर-51 मैट्रो स्टेशन पहुंची और वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की गहनता से जांच की। फुटेज में एक व्यक्ति छात्रा का बैग ले जाता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस टीम ने अन्य सीसीटीवी फुटेज, लोकल इंटेलिजेंस और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उक्त व्यक्ति की पहचान की और जानकारी जुटाई कि वह बरौला टी-प्वाइंट पर काम की तलाश में खड़ा रहता है।
पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर उक्त व्यक्ति से पूछताछ की गई, जिसमें उसने बताया कि गलती से उसके बैग के साथ छात्रा का बैग भी उसके पास आ गया था। पुलिस ने उसके पास से छात्रा का बैग सकुशल बरामद किया। बैग में छात्रा का आधार कार्ड, कॉलेज आईडी कार्ड, बोट एयरपॉड्स, परीक्षा का एडमिट कार्ड, पेन और अन्य परीक्षा संबंधी सामग्री सुरक्षित पाई गई।
इसके बाद पुलिस टीम ने पूरा सामान छात्रा के सुपुर्द कर दिया। अपना बहुमूल्य और जरूरी सामान वापस पाकर छात्रा तथा उसके परिजनों ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त करते हुए उनकी कार्यशैली की सराहना की।
इस सराहनीय कार्रवाई से एक बार फिर थाना सेक्टर-49 पुलिस ने यह सिद्ध कर दिया कि वह आमजन की सुरक्षा और सहायता के लिए हर समय तत्पर है।।
