सोमवार, 12 जनवरी 2026

गोण्डा- अनिका सिंह को मिला ‘मिस टैलेंटेड’ अवार्ड, जूनियर मिस इंडिया 2026 में गोंडा की बेटी ने बढ़ाया जिले का मान

शेयर करें:
गोंडा- जिले की होनहार बालिका अनिका सिंह ने जयपुर में आयोजित जूनियर मिस इंडिया 2026 सीजन-4 प्रतियोगिता में ‘मिस टैलेंटेड’ का प्रतिष्ठित खिताब जीतकर जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। गौरतलब है की 5 से 7 वर्ष आयु वर्ग में प्रतिभाग करते हुए अनिका ने देशभर से आई 175 प्रतिभागियों के बीच अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा, आत्मविश्वास और मंचीय प्रस्तुति से निर्णायक मंडल को काफी प्रभावित किया। बता दे की यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता 6 से 8 जनवरी तक जयपुर में आयोजित हुई थी। आवास विकास कालोनी गोण्डा की निवासिनी नेहा श्रीवास्तव और उनके पति सत्येंद्र (इंडियन आयल डिपो गोण्डा के प्रभारी) ने संयुक्त रूप से बताया की मेरी बेटी अनिका मात्र ढाई वर्ष की आयु से ही योग, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और स्कूल गतिविधियों में सक्रिय रही है। निरंतर अभ्यास और पारिवारिक सहयोग ने उसकी प्रतिभा को निखारने में अहम भूमिका निभाई है। अनिका की इस उपलब्धि पर बरखा, रश्मी, निर्मला श्रीवास्तव, नीलिमा श्रीवास्तव, मनदेवी, मान्या, ईष्या, अयांश सहित परिजन, शिक्षको व शुभचिंतकों ने खुशी व्यक्त की है। यह सफलता पूरे गोंडा जिले के लिए गर्व का विषय है और अन्य बच्चों के लिए प्रेरणादायक भी है।। गोण्डा से प्रदीप पांडे की रिपोर्ट।।