गौतमबुद्धनगर: पीएम आवास योजना-शहरी 2.0 के तहत 199 शहरी गरीब परिवारों को मिली आवास निर्माण की पहली सहायता!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतम बुद्ध नगर, 18 जनवरी 2026
प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के अंतर्गत शहरी गरीब एवं पात्र परिवारों को पक्का आवास उपलब्ध कराने की दिशा में जनपद गौतम बुद्ध नगर में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार, सूरजपुर में सजीव प्रसारण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लाभार्थियों ने सहभागिता की।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय विधायक जेवर श्री धीरेंद्र सिंह ने की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, उप जिलाधिकारी अरविंद कुमार, डिप्टी कलेक्टर वेद प्रकाश पांडेय, सिटी मिशन मैनेजर डूडा गौतम बुद्ध नगर शीला कुमारी, जिला समन्वयक डूडा आकाश शर्मा, कम्युनिटी ऑर्गेनाइजर रविंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं लाभार्थी उपस्थित रहे। एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लखनऊ से मुख्यमंत्री जी के संबोधन और कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया।
सजीव प्रसारण के दौरान माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद किया गया तथा उन्हें योजना का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य हर गरीब परिवार को सुरक्षित, स्थायी और सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराना है, ताकि शहरी गरीब भी बेहतर जीवन जी सकें।
कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद गौतम बुद्ध नगर के कुल 199 पात्र लाभार्थियों को आवास निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान की गई। योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी के बैंक खाते में ₹1,00,000 (एक लाख रुपये मात्र) की प्रथम किस्त प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से भेजी गई। इस सहायता से लाभार्थियों को अपने सपनों का पक्का घर बनाने की दिशा में मजबूत आधार मिला है।
प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के अंतर्गत CSMC-1 एवं CSMC-2 में चयनित लाभार्थियों में नगर पालिका परिषद दादरी के 55, नगर पंचायत बिलासपुर के 10, नगर पंचायत दनकौर के 1, नगर पंचायत रबूपुरा के 18, नगर पंचायत जेवर के 72 तथा नगर पंचायत जहांगीरपुर के 43 लाभार्थी शामिल हैं। इस प्रकार जिले के विभिन्न शहरी निकायों के कुल 199 शहरी गरीब परिवारों को योजना का सीधा लाभ मिला।
कार्यक्रम के उपरांत माननीय विधायक जेवर श्री धीरेंद्र सिंह द्वारा लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 गरीब परिवारों के जीवन में स्थायित्व, सुरक्षा और सम्मान लेकर आ रही है। अधिकारियों ने भी योजना के पारदर्शी, समयबद्ध एवं प्रभावी क्रियान्वयन पर बल देते हुए बताया कि आगे की किस्तें भी तय मानकों के अनुसार चरणबद्ध रूप से जारी की जाएंगी।
कार्यक्रम के दौरान योजना को लेकर लाभार्थियों में विशेष उत्साह देखने को मिला। लाभार्थियों ने केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना उनके जीवन में सुख, सुरक्षा और समृद्धि का आधार बनेगी।।
