गोण्डा- बेलसर ब्लाक के रगड़गंज परसपुर मार्ग पर खमरौनी स्थित ज्वालामाई मंदिर में राम नाम संकीर्तन से 26वां शतचंडी महायज्ञ का आगाज हो गया है। महायज्ञ का मुख्य आयोजन 26 जनवरी को प्रातः से शुरू होगा। रविवार को ज्वालामाई आश्रम से यज्ञ आयोजक गुजरात के सूरत स्थित सिद्ध मनोकामना हनुमान पीठ के पीठाधीश्वर व महामंडलेश्वर स्वामी रामसेवक दास त्यागी बापू ने भक्तों से वार्ता करते हुए बताया कि मकर संक्रांति को अयोध्याधाम के पवित्र सरयू में स्नान-ध्यान कर 26वें शतचंडी महायज्ञ का संकल्प लिया और खमरौनी यज्ञशाला पर साधू-संतों द्वारा 21 दिवसीय अखंड सीताराम नाम जप शुरू कराया जा चुका है। आगामी 25 जनवरी को क्षेत्रीय भक्त और यज्ञ यजमानों के सहयोग से यज्ञ-स्थल से सुबह 10 बजे से कलश यात्रा निकलेगी। यह यात्रा उमरी बेगमगंज स्थित मां वाराही देवी की मंदिर व सूकरखेत स्थित त्रिवेणी में संकल्प के साथ सम्पन्न होगी। तत्पश्चात 26 जनवरी से अयोध्या के वैदिक विद्वानों द्वारा अरणी मंथन से प्रज्जवलित पवित्र अग्नि से शुरू हुए यज्ञ का समापन 4 फरवरी को पूर्णाहुति व भंडारे से होगा। इस वर्ष मथुरा वृंदावन की सुप्रसिद्ध श्री बांके बिहारी रासलीला मंडल द्वारा 26 जनवरी से पूर्णाहुति तक दोपहर में रामलीला व रात्रि में रासलीला का मंचन किया जाएगा। यज्ञ समिति के संरक्षक त्यागी बापू व सेवादार इंद्र बहादुर तिवारी, रमाकांत पांडेय, रवि सिंह, दुर्गा प्रसाद तिवारी व प्रदीप ने सभी देवी भक्तों से यज्ञ व लीला में तन- मन- धन से शामिल होकर सहयोग करने का आह्वान किया है।। गोण्डा से प्रदीप पांडे 8858608720 की रिपोर्ट।।