रविवार, 18 जनवरी 2026

गोण्डा- विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण बूथों का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण

शेयर करें:
गोण्डा- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) का कार्य जिले में समस्त बूथों पर सुव्यवस्थित रूप से संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आलेख्य निर्वाचक नामावली के पढ़े जाने वाले फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी), लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय एलबीएस डिग्री कॉलेज एवं शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज (टामसन) तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज, मारवाड़ इंटर कॉलेज व जीजीआईसी आदि बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बूथ स्तर पर नामावली पठन (Electoral Roll Reading) की प्रक्रिया, मतदाता जागरूकता गतिविधियों, आवश्यक प्रपत्रों की उपलब्धता तथा बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि मतदाता सूची में किसी भी पात्र मतदाता का नाम छूटे नहीं तथा अपात्र प्रविष्टियों को नियमानुसार हटाने की प्रक्रिया पारदर्शी और समयबद्ध ढंग से संपन्न हो।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बीएलओ को निर्देश दिए कि वे घर-घर सत्यापन, नामावली पठन के दौरान प्राप्त आपत्तियों/दावों का विधिवत संधारण करें तथा सभी प्रकरणों का निस्तारण निर्धारित समय-सीमा के भीतर करें। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं, नव मतदाताओं, महिलाओं, दिव्यांगजनों तथा वरिष्ठ नागरिकों के नाम पंजीकरण एवं विवरणों की शुद्धता पर ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही प्रवासी मतदाताओं, मृतक मतदाताओं तथा दोहरे नामांकन की पहचान कर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने पर बल दिया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान बूथों पर प्रदर्शित सूचनाओं, हेल्प डेस्क की व्यवस्था, शिकायत निवारण प्रक्रिया तथा बीएलओ/बीएलओ सुपरवाइज़र के समन्वय की समीक्षा की। उन्होंने मतदाताओं से संवाद कर नामावली पठन की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी और नागरिकों से अपील की कि वे अपने नाम, पता, आयु एवं अन्य विवरणों की जांच कर आवश्यकतानुसार दावा/आपत्ति प्रस्तुत करें।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का उद्देश्य शुद्ध, अद्यतन एवं समावेशी निर्वाचक नामावली तैयार करना है, जिससे आगामी निर्वाचन निष्पक्ष, पारदर्शी एवं विश्वसनीय रूप से संपन्न हो सकें। उन्होंने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि निर्धारित तिथियों में अपने संबंधित बूथ पर उपस्थित होकर नामावली पठन में भाग लें तथा किसी भी त्रुटि के सुधार हेतु समय रहते आवेदन करें।
निरीक्षण में अधिकारियों ने संतोष व्यक्त किया कि अधिकांश बूथों पर कार्य सुचारु रूप से चल रहा है और आवश्यक सुधारात्मक निर्देश भी मौके पर प्रदान किए गए। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार गोण्डा सदर मनीष कुमार तथा समस्त सुपरवाइजर उपस्थित रहे।