रविवार, 18 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: सेक्टर-150 हादसे पर नोएडा प्राधिकरण का कड़ा एक्शन, लापरवाही पर गिरी गाज—जूनियर इंजीनियर की सेवा समाप्त!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: सेक्टर-150 हादसे पर नोएडा प्राधिकरण का कड़ा एक्शन, लापरवाही पर गिरी गाज—जूनियर इंजीनियर की सेवा समाप्त!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा के सेक्टर-150 स्थित एक निर्माणाधीन मॉल के बेसमेंट में डूबकर इंजीनियर की हुई दर्दनाक मौत के मामले में नोएडा प्राधिकरण ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री लोकेश एम ने इस घटना को गंभीर लापरवाही का परिणाम मानते हुए जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों पर दंडात्मक कदम उठाए हैं।

सीईओ के निर्देश पर सेक्टर-150 क्षेत्र में यातायात व्यवस्था एवं संबंधित कार्यों के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। इसके साथ ही नोएडा ट्रैफिक सेल विभाग में तैनात जूनियर इंजीनियर श्री नवीन कुमार की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई हैं। यह कार्रवाई स्पष्ट संकेत देती है कि सुरक्षा मानकों से समझौता करने वालों के खिलाफ प्राधिकरण अब जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएगा।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने संबंधित विभागों को लोटस बिल्डर के आवंटन, निर्माण की स्वीकृतियों, सुरक्षा इंतजामों और निर्माण कार्य की स्थिति से जुड़ी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए हैं। मामले की सभी पहलुओं से जांच कर यह तय किया जाएगा कि किन स्तरों पर नियमों की अनदेखी हुई और जिम्मेदारी किसकी बनती है।

सीईओ श्री लोकेश एम ने दो टूक कहा है कि निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी विभागों को अपने-अपने क्षेत्रों में चल रही निर्माणाधीन परियोजनाओं का दोबारा निरीक्षण करने और आवश्यक सुधारात्मक कदम तुरंत उठाने के निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

इस सख्त कार्रवाई के बाद नोएडा प्राधिकरण में हलचल तेज हो गई है। वहीं, अन्य बिल्डरों और निर्माण एजेंसियों को भी यह स्पष्ट संदेश मिल गया है कि नियमों की अनदेखी अब भारी पड़ेगी और जनसुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।।