गौतमबुद्धनगर: सेक्टर-142 थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मेट्रो स्टेशन के पास से दबोचा गया अभियुक्त!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक//नोएडा।
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत थाना सेक्टर-142 पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मोबाइल चोरी की घटनाओं में संलिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से अलग-अलग कंपनियों के चार चोरी के मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 26 जनवरी 2026 को थाना सेक्टर-142 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सेक्टर-137 मेट्रो स्टेशन, नोएडा के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रवि सिंह पुत्र राणा सिंह, उम्र लगभग 35 वर्ष, निवासी मान सरोवर पार्क, थाना शाहदरा, दिल्ली के रूप में हुई है।
पुलिस जांच में अभियुक्त के पास से चोरी के कुल चार स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनमें सैमसंग, वीवो और ओप्पो कंपनी के मोबाइल शामिल हैं। बरामद मोबाइल फोन विभिन्न स्थानों से चोरी किए गए थे, जिनकी शिकायतें पहले से दर्ज थीं।
बरामद मोबाइल फोन का विवरण
- सैमसंग गैलेक्सी A17, IMEI नंबर: 355299981066615 (रंग – ग्रे)
- वीवो मोबाइल फोन, IMEI नंबर: 864948052282899 (रंग – नीला)
- वीवो Y मोबाइल फोन, IMEI नंबर: 866403069186178 (रंग – नीला)
- ओप्पो मोबाइल फोन, IMEI नंबर: 864693046156433 (रंग – नीला)
इस संबंध में थाना सेक्टर-142 में अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 014/2026, धारा 317(5) बीएनएस के अंतर्गत मामला पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है, जिससे अन्य चोरी की घटनाओं के खुलासे की भी संभावना जताई जा रही है।
पुलिस की अपील
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने आम जनता से अपील की है कि मोबाइल चोरी या संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।।
