मंगलवार, 27 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: सेक्टर-36 ग्रेटर नोएडा में मदर डेयरी बूथ का उद्घाटन, 900 परिवारों को मिलेगा शुद्ध दूध व डेयरी उत्पाद!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: सेक्टर-36 ग्रेटर नोएडा में मदर डेयरी बूथ का उद्घाटन, 900 परिवारों को मिलेगा शुद्ध दूध व डेयरी उत्पाद!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक// ग्रेटर नोएडा।
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-36 में निवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग आज पूरी हो गई। जेवर विधायक माननीय ठाकुर धीरेंद्र सिंह के प्रतिनिधि श्री संजय प्रताप द्वारा सेक्टर-36 में मदर डेयरी बूथ का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस बूथ के खुलने से सेक्टर-36, 37 सहित आसपास के क्षेत्रों के करीब 800 से 900 परिवारों को शुद्ध दूध, दही, घी, मक्खन, आइसक्रीम एवं अन्य आवश्यक घरेलू सामान आसानी से उपलब्ध हो सकेगा।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष श्री सूरत नागर ने बताया कि सेक्टर में लंबे समय से मदर डेयरी बूथ की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। उन्होंने इस विषय को जेवर विधायक माननीय ठाकुर धीरेंद्र सिंह के संज्ञान में लाते हुए सेक्टर में बूथ स्थापित करने का आग्रह किया था, जिस पर विधायक जी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मदर डेयरी बूथ की स्वीकृति प्रदान की। परिणामस्वरूप आज सेक्टर-36 में यह बूथ बनकर तैयार हो गया और उद्घाटन के साथ ही जनता को समर्पित कर दिया गया।

उद्घाटन समारोह में विधायक प्रतिनिधि श्री संजय प्रताप ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि आम नागरिकों को शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उनके घर के पास उपलब्ध कराई जाए। मदर डेयरी बूथ खुलने से क्षेत्रवासियों को न केवल सुविधा मिलेगी बल्कि शुद्धता और गुणवत्ता की भी गारंटी रहेगी।

सेक्टरवासियों ने इस महत्वपूर्ण सुविधा के लिए जेवर विधायक माननीय ठाकुर धीरेंद्र सिंह का आभार व्यक्त किया तथा आरडब्ल्यूए टीम का धन्यवाद किया। लोगों ने इसे सेक्टर के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

इस अवसर पर श्रीनिवास भाटी, ज्ञानवीर पहलवान, ज्ञानचंद मंडार अध्यक्ष, डॉ. अजय भाटी, राजेश गौर, राजकुमार ठाकुर, रवि भाटी, शरदाराम यादव, नारायण सिंह, शरद शर्मा, कैलाश, प्रमोद ठाकुर, सुजीत तिवारी, राम खिलाड़ी सहित बड़ी संख्या में सेक्टरवासी मौजूद रहे।।