गौतमबुद्धनगर: नोएडा में VIP नंबर ‘UP16FH 0001’ की ऐतिहासिक नीलामी—₹27.50 लाख में बिका प्रीमियम नंबर, RTO विभाग में बना नया रिकॉर्ड!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जनपद में वाहन प्रेमियों और लग्जरी कार मालिकों के बीच वीआईपी नंबर का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में नोएडा RTO में निजी वाहनों की नई श्रृंखला UP16FH की ऑनलाइन नीलामी के दौरान नंबर UP16FH 0001 ने रिकॉर्ड तोड़ इतिहास रच दिया। यह प्रीमियम नंबर ₹27 लाख 50 हजार की भारी-भरकम बोली में नीलाम हुआ, जो प्रदेश में अब तक का सबसे महंगा फैंसी नंबर बन गया है।
कई नामी कंपनियों और व्यक्तिगत दावेदारों के बीच चली कड़ी प्रतिस्पर्धा में M/S AVIORION PRIVATE LIMITED ने सबको पछाड़ते हुए सबसे ऊंची बोली लगाई और जीत दर्ज की। नीलामी पूरी होते ही कंपनी ने पूरी राशि ऑनलाइन जमा कर दी, जिसके बाद विभाग ने इसे आधिकारिक रूप से पुष्टि की।
जानकारी के अनुसार यह नंबर मर्सिडीज-बेंज कार के लिए खरीदा गया है, जिसके नंबर प्लेट पर अब यह प्रीमियम विशेष पहचान अंकित होगा। अधिकारी बताते हैं कि इस नीलामी से RTO को रोड टैक्स व शुल्क सहित लगभग ₹36 लाख का राजस्व प्राप्त होगा, जो परिवहन विभाग के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
परिवहन विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार इससे पहले किसी भी वीआईपी नंबर के लिए इतनी बड़ी बोली नहीं लगी थी, इसलिए यह नीलामी इतिहास में दर्ज होने वाली नीलामी बन गई है।
मुख्य तथ्य:
- नोएडा में VIP नंबर UP16FH 0001 की नीलामी में अब तक की सबसे बड़ी बोली
- ₹27.50 लाख में प्रीमियम नंबर खरीदा गया
- M/S AVIORION PRIVATE LIMITED ने लगाई सबसे ऊंची बोली
- लग्जरी कार मर्सिडीज बेन्ज के लिए खरीदा गया नंबर
- परिवहन विभाग को करीब ₹36 लाख का राजस्व
- RTO विभाग के इतिहास में सबसे महंगा नीलाम हुआ नंबर 0001
