मंगलवार, 9 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस ने जॉब प्लेसमेंट के नाम पर ठगी करने वाला बड़ा कॉल सेंटर पकड़ा, मास्टरमाइंड गिरफ्तार!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस ने जॉब प्लेसमेंट के नाम पर ठगी करने वाला बड़ा कॉल सेंटर पकड़ा, मास्टरमाइंड गिरफ्तार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। थाना साइबर क्राइम व थाना फेस-1 नोएडा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवाओं से ठगी करने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर मास्टरमाइंड साइबर अपराधी विशाल कुमार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से बड़ी बरामदगी की है।

बरामदगी:
👉 01 लैपटॉप
👉 03 चेकबुक
👉 03 पासबुक
👉 19 डेबिट कार्ड
👉 29 सिम कार्ड
👉 30 मोबाइल फोन
👉 172 वर्क कॉलिंग संबंधित डाटा (नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी)

पुलिस की टीम ने लोकल इंटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग की मदद से सेक्टर-2 नोएडा में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी कर आरोपी विशाल कुमार पुत्र उमेश कुमार (निवासी दिल्ली, उम्र 23 वर्ष, शिक्षा B.A.) को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में बड़ा खुलासा:
अभियुक्त ने बताया कि कॉल सेंटर के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी का लालच देकर 4,000 से 25,000 रुपये तक रजिस्ट्रेशन व प्लेसमेंट शुल्क के नाम पर ठगी की जाती थी। फर्जी ईमेल आईडी, कॉल लेटर और अपॉइंटमेंट लेटर भेजकर पीड़ितों से विभिन्न फर्जी खातों में धनराशि जमा कराई जाती थी। आरोपी 10 से अधिक फर्जी बैंक खातों के माध्यम से लेनदेन कर चुका है, जिनमें जमा लाखों रुपये पुलिस द्वारा फ्रीज कर दिए गए हैं।

पंजीकृत अभियोग:
मु0अ0सं0 0139/2025
धारा 318(4), 319(2), 336(3), 340(2), 3(5) भारतीय न्याय संहिता एवं 66क् आई.टी. एक्ट, थाना साइबर क्राइम, गौतमबुद्धनगर।

साइबर जागरूकता संदेश:
⚠️ नौकरी/जॉब ऑफर के नाम पर कोई अज्ञात व्यक्ति कॉल/ईमेल कर पैसा मांगे तो सावधान रहें।
⚠️ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से सत्यापित करें।
⚠️ अपना बैंक विवरण, OTP, आधार, PAN या कार्ड जानकारी किसी को साझा न करें।
⚠️ साइबर ठगी होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।।