गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़, ऑनलाइन गेमिंग/बैटिंग एप के नाम पर ठगी करने वाले 2 गिरफ्तार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। थाना फेस-1 नोएडा व थाना साइबर क्राइम नोएडा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन गेमिंग व बैटिंग एप पर लाभ कमाने का झांसा देकर साइबर ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 07 लैपटॉप व 08 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सचिन गोस्वामी (निवासी दिल्ली, मूल निवासी मुजफ्फरनगर, उम्र 33, शिक्षा MBA Finance) एवं कुणाल गोस्वामी (निवासी दिल्ली, मूल निवासी गाजियाबाद, उम्र 22, शिक्षा BBA) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी नोएडा सेक्टर-2 स्थित बी-Block, बिल्डिंग नंबर-9 के टॉप फ्लोर पर फर्जी कॉल सेंटर चलाते थे।
अपराध का तरीका
पुलिस के अनुसार भारत में गेमिंग व बेटिंग एप प्रतिबंधित होने के बावजूद आरोपी विभिन्न वेबसाइटों पर विज्ञापन डालकर ग्राहकों का डाटा हासिल करते थे और लोगों को कॉल कर गेमिंग/बैटिंग एप पर बड़े लाभ व मोटी कमाई का झांसा देते थे। पहले छोटी रकम जीताकर विश्वास जमाते और फिर बड़ी धनराशि विभिन्न मनी म्यूल खातों में ट्रांसफर करा लेते थे। कॉलिंग के लिए फर्जी आईडी पर सिम कार्ड लिये जाते थे तथा इनके पास किसी प्रकार का लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन मौजूद नहीं था।
पंजीकृत अभियोग
इस संबंध में मु0अ0सं0 140/2025 धारा 318(4), 319(2) बीएनएस, 66D आईटी एक्ट, एवं 42(3)(e), 42(3)(c) दूरसंचार अधिनियम 2023 के तहत थाना साइबर क्राइम गौतमबुद्धनगर में मुकदमा दर्ज किया गया है।
बरामदगी
- 07 लैपटॉप
- 08 मोबाइल फोन
साइबर जागरूकता के सुझाव
- “कलर प्रेडिक्शन”, “रेड-ग्रीन बेटिंग” व “पैसे डबल” दिखाने वाले ऐप 100% फर्जी होते हैं।
- व्हाट्सएप/टेलीग्राम या वेबसाइट पर आए बेटिंग लिंक पर कभी पैसे न लगाएं।
- साइबर अपराध की शिकायत 1930 हेल्पलाइन या www.cybercrime.gov.in पर दर्ज करें।
- आधार, पैन या बैंक विवरण किसी अंजान व्यक्ति को न दें।
