गौतमबुद्धनगर: लग्ज़री कार दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
बीटा-2 पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर। थाना बीटा-2 पुलिस ने लग्ज़री कार दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले शातिर ठग मौ० आशु को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर की।
पुलिस के अनुसार आरोपी और उसका गिरोह लंबे समय से लोगों को सस्ते दामों पर कार उपलब्ध कराने का झांसा देकर ठगी कर रहा था। शिकायतों के आधार पर दर्ज मामलों की जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। उसके अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है।
पकड़ा गया आरोपी शातिर अपराधी है और उसके खिलाफ ठगी के कई मामले विभिन्न थानों में पंजीकृत हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ में और भी महत्वपूर्ण खुलासे होने की उम्मीद है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
- नाम: मौ० आशु पुत्र मोहम्मद जफरुदीन
- निवासी: हयात एन्क्लेव, थाना लोनी, जनपद गाजियाबाद
पंजीकृत अभियोग / आपराधिक इतिहास
- मु0अ0सं0 543/25 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2) BNS थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर
- मु0अ0सं0 511/25 धारा 316(2)/318(4)/336(3)/338/340(2)/111 BNS थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर
- मु0अ0सं0 292/25 धारा 318(4)/316(2)/351(2) BNS थाना लिंक रोड गाजियाबाद
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की ऑनलाइन डील या वाहन खरीदने से पूर्व जानकारी की पूरी तरह से पुष्टि कर लें, ताकि ठगी से बचा जा सके।।
