गौतमबुद्धनगर: हर्ष फायरिंग का वांछित आरोपी दबोचा, अवैध पिस्टल सहित गिरफ्तार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। थाना फेस-2 पुलिस ने हर्ष फायरिंग के वायरल वीडियो प्रकरण में तेज़ कार्रवाई करते हुए वांछित अभियुक्त पंकज तंवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर सिटी पार्क सेक्टर-93 नोएडा के पास से दबिश देकर आरोपी को पकड़ा।
पुलिस के अनुसार आरोपी ने 06 दिसंबर 2025 को हर्ष फायरिंग की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से वायरल हुआ था। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और घटना में प्रयुक्त 01 अवैध पिस्टल .32 बोर, 01 जिंदा कारतूस व मैग्जीन बरामद की है।
✦ गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
पंकज तंवर पुत्र सतबीर तंवर
निवासी: ग्राम मांडी, थाना फतेहपुर बेरी, दिल्ली
उम्र: लगभग 29 वर्ष
✦ दर्ज मुकदमा
मु0अ0सं0– 593/25
धारा— 125 बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट
थाना फेस-2, गौतमबुद्धनगर ।।
