सुल्तानपुर :
समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से मिलेगा थोक फल-सब्जी विक्रेता व्यापार मंडल।
दो टूक : भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी की अध्यक्षता में भारतीय फल-सब्जी मंडी विक्रेता संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक अध्यक्ष मोहम्मद शमीम के प्रतिष्ठान पर संपन्न हुई। बैठक में नवीन फल-सब्जी मंडी अमहट में व्याप्त गंभीर समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में उपस्थित व्यापारियों ने अवगत कराया कि गेट नंबर-2 पर व्यापक अतिक्रमण होने के कारण बड़ी मालवाहक गाड़ियां थोक फल-सब्जी विक्रेताओं की दुकानों तक नहीं पहुंच पा रही हैं, जिससे व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इस संबंध में मंडी सचिव से कई बार आग्रह किया गया, किंतु अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई।
इसी क्रम में व्यापारियों ने बताया कि मंडी परिसर की नालियां जाम पड़ी हैं तथा कई स्थानों पर नई नालियों का निर्माण आवश्यक है। हल्की सी बरसात में ही मंडी में जलभराव हो जाता है, जिससे फल-सब्जी विक्रेताओं को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। इस समस्या को लेकर भी सचिव को कई बार लिखित पत्र दिए गए, परंतु कोई समाधान नहीं निकाला गया।
व्यापारियों ने यह भी बताया कि गेट नंबर-1 पर भी अंदर व बाहर दोनों ओर अतिक्रमण कर लिया गया है, जिससे बड़ी गाड़ियों का आवागमन बाधित हो रहा है।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उपर्युक्त सभी समस्याओं को लेकर फल-सब्जी विक्रेता व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही जिलाधिकारी से भेंट कर समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग करेगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष मोहम्मद शमीम, जगराम सोनकर, मुकेश सोनकर, मोनू राइन, नदीम खान, मेराज राइन सहित अनेक व्यापारी उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि जिलाधिकारी से मिलकर उनकी समस्याओं का प्रभावी समाधान सुनिश्चित कराया जाएगा।
