सोमवार, 29 दिसंबर 2025

अम्बेडकरनगर : वरिष्ठ पत्रकार का हुआ निधन,पत्रकारिता जगत में शोक की लहर।||Ambedkar Nagar:Senior journalist passes away,A wave of grief sweeps through the journalism community.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर : 
वरिष्ठ पत्रकार का हुआ निधन,
पत्रकारिता जगत में शोक की लहर।
।।ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर के जलालपुर वरिष्ठ पत्रकार पीयूष चतुर्वेदी चौबे का लंबी बीमारी के बाद लखनऊ स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पत्रकारिता जगत तथा स्थानीय जनपद में शोक की लहर फैल गई। उनके निधन की सूचना मिलते ही स्थानीय पत्रकारों, राजनेताओं, समाजसेवियों और आम जनता के बीच गहरा दुख व्याप्त हो गया।  वरिष्ठ पत्रकार आर.पी. सिंह, नियाज सिद्दीकी, अतेन्द्र त्रिपाठी, राम उजागिर चौहान, जितेन्द्र भार्गव, हरिश्चंद्र सिंह, आशुतोष श्रीवास्तव,इब्ने अली जाफरी,सत्य प्रकाश मिश्र, विकाश निषाद, संदीप यादव, गिरीश मिश्र,मयंक तिवारी, मंजुल तिवारी, संजीव यादव, विमलेश दुबे, गोपाल सोनकर,प्रेम सागर विश्वकर्मा सहित ने शोक संवेदना व्यक्त की। पीयूष चतुर्वेदी चौबे का अंतिम संस्कार  बालाघाट, जलालपुर में सोमवार को पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान उनके परिजनों, मित्रों, सहयोगियों और क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें भावभीनी अंतिम विदाई दी। पत्रकारिता जगत के साथ-साथ राजनीतिक क्षेत्र के अनेक हस्तियों ने भी दुख जताया। इनमें पूर्व विधायक सुभाष राय, वरिष्ठ नेता राजेश सिंह, सिद्धार्थ मिश्र, आशुतोष उपाध्याय, नदीम अंसारी, संजीव मिश्र, नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि, अरुण मिश्र,देवेश मिश्र, नृपेन्द्र कुशवाहा, संदीप मिश्र ‘गुड़न’, सोनू गौड़,आशाराम मौर्या, बंटी मिश्र शामिल रहे। सभी ने मृतक की आत्मा की शांति तथा शोकसंतप्त परिवार को धैर्य की कामना की। पीयूष चतुर्वेदी के योगदान और स्मृतियों को उनके सहयोगी और प्रशंसक सदैव याद रखेंगे।
परिजनों को सांत्वना देते हुए पत्रकार साथी।