गौतमबुद्धनगर: थाना कासना क्षेत्र में पुलिस-बदमाश मुठभेड़, लूटी कार व अवैध हथियार बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर। थाना कासना क्षेत्र में पुलिस और लूटरे बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में कासना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान लूट की घटना में शामिल दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी हुई कार और अवैध हथियार बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 24 दिसंबर 2025 को थाना कासना में लूट की घटना को लेकर पीड़ित द्वारा तहरीर दी गई थी। तहरीर के आधार पर तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के सफल अनावरण एवं बरामदगी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया।
इसी क्रम में दिनांक 29 दिसंबर 2025 को थाना कासना पुलिस टीम एवं अन्य टीमों द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई। चेकिंग के दौरान बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस ने दो अभियुक्तों—अमित उर्फ मुत्तु कसाई तथा शैलेन्द्र पुत्र रेशमपाल—को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के कब्जे से लूटी गई कार (रजिस्ट्रेशन नंबर DL8CAQ8215) तथा अवैध शस्त्र बरामद किए गए। यह कार्रवाई ओमिक्रोन प्रथम-ए की ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में की गई।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण तथ्य भी प्रकाश में आए हैं, जिनके आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही इस प्रकरण से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।।
