गौतमबुद्धनगर: फेस-1 पुलिस की बड़ी कामयाबी, मोबाइल स्नैचिंग गिरोह का भंडाफोड़!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अंतर्गत थाना फेस-1 पुलिस ने मोबाइल फोन स्नैचिंग व चोरी की घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से करीब 10 लाख रुपये कीमत के 34 चोरी व स्नैचिंग किए गए मोबाइल फोन, वारदात में प्रयुक्त एक चोरी की मोटरसाइकिल तथा एक अवैध चाकू बरामद किया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दिनांक 29 दिसंबर 2025 को मैनुअल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से झुंडपुरा बॉर्डर के पास घेराबंदी कर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान ध्रुव पुत्र साहब सिंह, रवि पुत्र भोलम्बर एवं सागर पुत्र भोलम्बर के रूप में हुई है।
पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सुनसान स्थानों से पहले मोटरसाइकिल चोरी करते थे और फिर उन्हीं चोरी की मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल कर मोबाइल स्नैचिंग व चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। पकड़े जाने से बचने के लिए वे बार-बार मोटरसाइकिल बदलते रहते थे। बरामद मोटरसाइकिल को अभियुक्तों ने क्रॉसिंग रिपब्लिक, गाजियाबाद से चोरी किया था।
लंबा आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ गौतमबुद्धनगर व गाजियाबाद के विभिन्न थानों में पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त ध्रुव पर स्नैचिंग, चोरी, आर्म्स एक्ट और आबकारी अधिनियम सहित आधा दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं, जबकि रवि और सागर भी गंभीर धाराओं में पूर्व में अभियुक्त रह चुके हैं।
पुलिस की सक्रियता से जनता में भरोसा
फेस-1 पुलिस की इस कार्रवाई से मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगेगा। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की इस सराहनीय कार्रवाई से आमजन में सुरक्षा को लेकर विश्वास और मजबूत हुआ है।।
