गौतमबुद्धनगर: व्यापारिक समस्याओं पर प्रशासन सख्त, समयबद्ध समाधान के निर्देश!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतम बुद्ध नगर | 29 दिसंबर 2025
जनपद में व्यापारिक गतिविधियों को सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने की दिशा में जिला प्रशासन ने गंभीर पहल की है। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन सभागार में जिला व्यापार बंधु समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें व्यापारियों की जमीनी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक का मुख्य उद्देश्य जनपद के व्यापारिक वातावरण को सुदृढ़ करना तथा व्यापारियों को आ रही समस्याओं का समयबद्ध और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना रहा। इस दौरान व्यापारिक प्रतिनिधियों ने अतिक्रमण, यातायात जाम, पार्किंग की कमी, सड़कों की जर्जर स्थिति, जीएसटी से जुड़ी जटिलताओं और फुट ओवर ब्रिज की आवश्यकता जैसे अहम मुद्दे प्रमुखता से उठाए।
व्यापारियों ने बताया कि कई बाजार क्षेत्रों में फुट ओवर ब्रिज न होने के कारण पैदल यात्रियों को सड़क पार करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है और बाजारों में आवागमन प्रभावित होता है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी सहित अन्य प्रमुख बाजार क्षेत्रों की स्थानीय समस्याओं से भी अधिकारियों को अवगत कराया गया।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी ने व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि व्यापारिक गतिविधियों में किसी भी प्रकार की व्यवस्थागत बाधा न आने पाए। उन्होंने नगर पालिका दादरी एवं अन्य स्थानीय निकायों को निर्देशित किया कि बाजार क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जाए तथा जहां आवश्यकता हो वहां नए फुट ओवर ब्रिज के निर्माण की संभावनाओं का परीक्षण कर शीघ्र प्रस्ताव तैयार किया जाए।
इसके साथ ही पुलिस विभाग को बाजार क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने तथा पीक आवर्स में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, ताकि व्यापारी एवं आम नागरिक सुरक्षित और निर्बाध रूप से आवागमन कर सकें।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने पर बल देते हुए कहा कि व्यापारिक हित प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि व्यापारियों के साथ निरंतर संवाद बनाए रखते हुए जनपद में अनुकूल व्यापारिक वातावरण तैयार किया जाएगा, जिससे निवेश को बढ़ावा मिले और जनपद आर्थिक रूप से और अधिक सशक्त बने।
बैठक का संचालन डिप्टी कमिश्नर प्रशासन, राज्य कर विभाग अजित कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, अधिशासी अधिकारी दादरी शालिनी गुप्ता सहित जिला प्रशासन, प्राधिकरण, पुलिस विभाग एवं विभिन्न व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।।
