सोमवार, 29 दिसंबर 2025

सुल्तानपुर :समस्याओं को लेकर किसानों ने लगाई पंचायत, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।||Sultanpur:Farmers held a meeting to discuss their problems and submitted a memorandum to the Sub-Divisional Magistrate (SDM).||

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
समस्याओं को लेकर किसानों ने लगाई पंचायत, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
●बिजली,पेयजल,खाद,राजस्व विद्युत समेत कई मांगों पर सौंपा ज्ञापन।
दो टूक : सुलतानपुर जनपद के जयसिंहपुर तहसील मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन  (राष्ट्रीयतावादी अराजनैतिक) ने सोमवार को तहसील मुख्यालय पर घंटों पंचायत लगाकर प्रदर्शन किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला उपाध्यक्ष/तहसील प्रभारी राज नारायण तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों महिला/पुरुष किसानों ने जयसिंहपुर तहसील मुख्यालय पर पंचायत लगाकर मांगो के पक्ष में अपनी आवाज बुलंद की।जिसमें किसान संगठन के पदाधिकारियों ने कई सूत्रीय मांगों पर कार्यवाही  की मांग कर रहे थे।तहसीलदार मयंक मिश्र और नायब तहसीलदार रूबी यादव ने किसानों के बीच पहुंचकर वार्ता की कोशिश की।दोपहर बाद पंचायत स्थल पर उपजिलाअधिकारी प्रभात सिंह,तहसीलदार मयंक मिश्र , क्षेत्राधिकारी आर.के.चतुर्वेदी ने मौके पर पहुंचकर किसानों की मांगों को लेकर वार्ता की। और बिजली विभाग से संबंधित जेई को बुलाकर बिल की समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए।किसानों ने बिजली, विकास, पेयजल ,राजस्व , स्वास्थ्य समेत अन्य विभागों की समस्याओं  को लेकर उपजिला अधिकारी को संबोधित कई सूत्रीय मांग पत्र उपजिला अधिकारी प्रभात कुमार सिंह और जयसिंहपुर तहसीलदार मयंक मिश्र को सौंपा ।किसानों का कहना है कि मुईली चौबेपुर में मां संतोषी नाम से संचालित समूह को केनरा बैंक से 120000 ऋण देकर 240,000ब्याज वसूलने,ठंड में कंबल वितरण में एक ही परिवार के अपात्र लोगों को योजना का लाभ दिए जाने,क्षेत्र में छुट्टा मवेशियों से फसलों को बचाने के लिए उन्हें सुरक्षित गौशाला भेजवाये जाने,समितियों पर खाद की उपलब्धता बनाए जाने और वितरक द्वारा किसानों को पावती दिलाए जाने,सरकारी ट्यूबबेलों पर क्षतिग्रस्त कुलाबे का मरम्मत कर उसे लगवाये जाने, सीएचसी पर उपलब्ध सरकारी दवाओं का आमजनों को शत प्रतिशत लाभ दिलाए जाने समेत कई बिंदुओं से संबंधित मांगपत्र देकर उनके शीघ्र कार्यवाही की मांग की है।अधिकारियों ने किसानों के मांगपत्र को लेकर उसकी जांच कराकर कार्यवाही का भरोसा दिया। उप जिलाधिकारी प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि किसानों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना गया है।और संबंधित विभाग को जांचकर त्वरित निस्तारण के दिशा निर्देश दिए गए है।इस मौके पर प्रदेश महासचिव राम कृपाल,गौरी शंकर पांडेय,सन्दीप श्रीवास्तव, रमेश दुबे,अजय वर्मा,अरबिंद चोवे, मुकेश यादव मौजूद रहे।