सुल्तानपुर
देवर का कहर भाभी को पीट-पीटकर किया लहूलुहान ,हुई मौत।
चांदा कोतवाली क्षेत्र के मदनपुर देवरार गांव की घटना।
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद के चांदा कोतवाली क्षेत्र मदनपुर गॉव मे एक देवर ने अपनी ही सगी भौजाई को डंडे से मार कर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस मामले की छानबीन करते हुए विधिक कार्रवाई मे जुट गई।
विस्तार :
घटना चांदा कोतवाली क्षेत्र के मदनपुर देवरार गांव का है। जहां 18 वर्षीय राजा निषाद पुत्र सीताराम निषाद नाम के युवक ने अपनी ही भौजाई नीलम पत्नी मनोज निषाद उम्र 20 वर्ष को डंडे से मार कर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि युवक ने अचानक बगैर किसी बात के भाभी को डंडा उठाकर मार दिया। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक चांदा अमित मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में है। महिला की डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अग्रिम कार्रवाई परिजनों से तहरीर मिलने पर की जाएगी।
