मंगलवार, 16 दिसंबर 2025

गोण्डा बलरामपुर राजमार्ग पर रामनगर झिन्ना गांव के पास दर्दनाक हादसा मे बाइक सवार अधेड़ की मौत

शेयर करें:
गोण्डा- इटियाथोक क्षेत्र अंतर्गत गोण्डा बलरामपुर राजमार्ग पर रामनगर झिन्ना गांव के पास मंगलवार सुबह एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार अधेड़ को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान खरगूपुर थाना क्षेत्र के जमुनही हरदोपट्टी गांव निवासी शाहिद शाह (45) पुत्र स्वर्गीय शकूर शाह के रूप में हुई है। हादसे के बाद वाहन चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रधान मंशाराम मिश्रा ने बताया कि मृतक शाहिद अपने पिता स्वर्गीय शकूर साह के स्थान पर बलरामपुर चीनी मिल में चौकीदार की नौकरी कर रहा था। मंगलवार सुबह वह बाइक से बलरामपुर के लिए निकले थे, तभी यह हादसा हो गया। मृतक के एक लड़का और एक नाबालिक बच्ची है। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। चौकी प्रभारी शेषनाथ पाण्डेय नें बताया कि परिजन की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है।