सुल्तानपुर :
स्काउट गाइड प्रशिक्षण से होता है व्यक्तित्व क्षमता का विकास : प्राचार्य।
दो टूक : सुलतानपुर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य हरिकेश यादव के निर्देशन में पांच दिवसीय स्काउट गाइड विशिष्ट परिचययात्मक प्रशिक्षण का समापन आज 6 दिसंबर को संस्थान प्रांगण में संपन्न हुआ l यह प्रशिक्षण 2 दिसंबर से 6 दिसंबर तक डायट के डीएलएड अभ्यर्थियों हेतु आयोजित किया गया l इस प्रशिक्षण में भारत स्काउट और गाइड द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुक्रम में 5 दिन प्रशिक्षण प्रदान किया गया l
पाठ्यक्रम के अंतर्गत स्काउटिंग गाइडिंग के आधारभूत तत्व, उत्पत्ति एवं प्रसार, विभिन्न शाखाएं, विकास के कार्यक्रम, प्रगतिशील प्रशिक्षण, ध्वज शिष्टाचार, पायनियरिंग, वर्दी, स्मार्टनेस और गुड आर्डर, दिशा ज्ञान, खोज के चिन्ह, अनुमान लगाना, कैंपिंग, हाइकिंग, समारोह एवं प्रदर्शन, अलंकरण एवं पुरस्कार, प्राथमिक सहायता एवं अंतर्राष्ट्रीय परियोजनाएं जैसे मैसेंजर ऑफ पीस सिर्फ स्मार्ट फ्री बीइंग में आदि पर कुशल प्रशिक्षण प्रदान किया गया l समापन के दिवस सभी प्रशिक्षकों ने प्रयोगात्मक शिविर का आयोजन किया जिसके अंतर्गत टेंट पिचिंग, गैजेट मेकिंग, कुकिंग और कैंप फायर का प्रदर्शन किया गया l इस कार्यक्रम में स्काउट विंग से बेस्ट स्काउट का अवार्ड अमित कुमार सोनी प्रशिक्षु को प्राप्त हुआ l गाइड विंग से बेस्ट गाइड का अवार्ड कल्पिता को मिला l रंगारंग कार्यक्रम के उपरांत कार्यक्रम का समापन हुआ l प्रशिक्षक के रूप में ज्योति सिंह, कांति सिंह, प्रेमलता, धर्मेंद्र प्रताप सिंह गौरव सिंह एवं राजेंद्र कुमार ने अपने दायित्वों का निर्वहन किया l इस अवसर पर डायट सुलतानपुर के समस्त प्रवक्ता एवं शिक्षक गण प्रशिक्षण मे उपस्थित रहे l
