मऊ :
पत्नी ने पति समेत सांस ससुर के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा।।
दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के दोस्तपुरा निवासिनी अनामिका ने कोपागंज थाना में तहरीर देकर बताई कि हमारी शादी तीन दिसंबर 2023 को हिन्दू रीतिरिवाज के अनुसार प्रीतम गुप्ता पुत्र दिनेश गुप्ता, सा मौजा. पिपरीडीह, थाना-सरायलन्सी, जनपद मऊ के साथ सम्पन्न हुई थी तथा उपहार स्वरूप सामानात लेकर गयी थी। मैं 4-5 माह रखी, इसी बीच हमारे पति प्रीतम सास सुनीता,ससुर दिनेश आदि लोग कम दहेज के लिए हमको ताना व प्रताड़ित करना शुरू कर दिये। इसी बीच हमसे 5 लाख रूपये की मांग करने लगे। मैं सब कुछ बदाश्त कर कर अपने ससुराल में रही और धमकी भी देना शुरू कर दिये ससुरालीजनी द्वारा हमारे मायके वालों को भी जान से मरवा डालने की धमकी व साजिश करने लगे। हमारी सास एक जालसाज किस्म की महिला है मेरी समस्त जेवरात जबरदस्ती छिन कर रख ली है। जिसके बावत् चल चौदह मई से 2025 को प्रार्थना पत्र दी थी तो उपरोक्त मुल्जिमानौ द्वारा मुकामी थाना परिसर में सुलह कराये और विदा कराकर ले गये।नौ जुलाई 2025, को समय करीच 7.30 बजे सुबह पत्ति के मामा दीनानाथ व मुरारी द्वारा पति के साथ हमको मरवाया गया और हमको कोपागंज बाजार में छोड़कर भाग गये। जिसकी सूचना मेरे द्वारा थाना कोपागंज को 19.7-25 को दिया किन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई। कोपागंज पुलिस ने उक्त मामले में तहरीर पति प्रीतम,सास सुनीता,ससुर दिनेश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी।
