रविवार, 7 दिसंबर 2025

मऊ : पुलिस 20 शोहदो तथा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो को किया गिफ्तार।||Mau: Police arrested 20 hooligans and people drinking alcohol in public places.||

शेयर करें:
मऊ : 
पुलिस 20 शोहदो तथा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो को किया गिफ्तार।।
।। देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : जनपद मऊ पुलिस अधीक्षक इलामारन के आदेश के अनुपालन में थाना क्षेत्र के शोहदों के विरुध्द नियमानुसार कार्यवाही के क्रम में,  अपर पुलिस अधीक्षक महोदय अनुप कुमार,  क्षेत्राधिकारी नगर  अंजनी कुमार पाण्डेय के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक दक्षिण टोला द्वारा मिशन शक्ति 5 के तहत एण्टीरोमियो टीम थाना दक्षिण टोला द्वारा  06 सितम्बर को थाना दक्षिण टोला क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूल-कॉलेजों के बाहर हुड़दंग मचाने वाले 20 सोहदों को पुलिस हिरासत मे लेकर सोहदों के विरुध्द निरोधात्मक कार्यवाही 
थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान/सड़क के किनारे शराब पीने वाले 17 लोगों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध की गयी विधिक कार्यवाही ।