रविवार, 7 दिसंबर 2025

लखनऊ :डा०भीमराव अम्बेडकर को लोग अपना मशीहा क्यों कहते हैं : रवि कान्त पटेल।||Lucknow:Why do people call Dr. Bhimrao Ambedkar their Messiah?: Ravi Kant Patel.||

शेयर करें:
लखनऊ :
डा०भीमराव अम्बेडकर को लोग अपना मशीहा क्यों कहते हैं : रवि कान्त पटेल।
दो टूक : भारतीय युवा जागरूक समाज जिला इकाई लखनऊ द्वारा निवास खेड़ा  मोहनलालगंज में भीमराव अम्बेडकर परिनिर्वाण दिवस के दिन संगोष्ठी एवं सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मोनू रावत ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे इं. रवि कान्त पटेल प्रदेश अध्यक्ष भारतीय युवा जागरूक समाज ने  लोगों के बीच डा. अम्बेडकर के जीवनी का वर्णन किया । तथा लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक होने की बात कही। भाषण के दौरान रवि कान्त पटेल ने यह भी कहा कि आज सैकड़ों ऐसे नेता बन चुके हैं जो डा. अम्बेडकर के नाम से मलाई खाने का कार्य कर रहे हैं। परंतु वो मिशन वा विचारधारा को कुएं में ढकेल रहे हैं। लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि अधिकांश लोग रोजाना शराब पी सकते हैं परन्तु अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मुहैया कराते हैं । शराब पीने से परिवार का भविष्य खतरे में रहेगा। इस कार्यक्रम में तमाम सारे युवाओं ने भारतीय युवा जागरूक समाज से जुड़ने की इच्छा व्यक्त कि । इसके जबाब में रवि कान्त पटेल ने कहा कि जनवरी माह से नये लोगों को भी भारतीय युवा जागरूक समाज में शामिल किया जायेगा। तथा युवाओं को व्यापार, राजनीति तथा अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ाने का कार्य किया जायेगा। इस कार्यक्रम में जिला सचिव मो. नूर , आलोक कुमार , सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी शामिल रहे।