अम्बेडकरनगर :
डॉ०आंबेडकर साहब परिनिर्वाण पर कांग्रेसियों ने किया याद,दी श्रद्धांजलि।
बाबा साहब का मानना था संविधान की अच्छाई बुराई उसके इस्तेमाल करने वालो पर निर्भर है : राम कुमार पाल
।।ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : भारतीय संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ० भीमराव अम्बेडकर
के परिनिर्वाण दिवस पर जिला कांग्रेस कमेटी ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए उन्हे याद किया।
संविधान कितना भी अच्छा क्यों न हो, यदि उसका इस्तेमाल करने वाले लोग बुरे होंगे तो अंततः बुरा साबित होगा उक्त बातें जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राम कुमार पाल ने कही।
उन्होंने कहा बाबा साहब ने दलितों शोषितों, वंचितों के हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला उपाध्यक्ष गुलाम रसूल "छोटू", पूर्व सभासद द्विजेन्द्र नारायण शुक्ल, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य दुर्गा प्रसाद पाण्डेय, उदयभान मिश्र "राजबहादुर", युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विशाल वर्मा, नगर अध्यक्ष अकबरपुर असगर अली, जिला महासचिव शीतला प्रसाद श्रीवास्तव "सोनू", मो फरियाद, कुलदीप शर्मा ने कहा बाबा साहब ने संविधान के संदर्भ में कहा था संविधान विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका के रुप मे एक ढांचा प्रदान कर सकता है लेकिन उनको पूरा करने के लिये राजनीतिक दल और जनता अपनी इच्छा और राजनीत को पूरा करने के लिए साधन के रूप में प्रयोग करेंगे।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र "बब्लू" ने बताया रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर बाबासाहेब आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गुलाम रसूल "छोटू" और संचालन युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विशाल वर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष राम कुमार पाल मौजूद रहे।
