रविवार, 7 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: क्राउन हॉस्टल ग्रेटर नोएडा में MCA छात्र का सुसाइड, सुसाइड नोट में लिखा—आई गिव अप!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: क्राउन हॉस्टल ग्रेटर नोएडा में MCA छात्र का सुसाइड, सुसाइड नोट में लिखा—आई गिव अप!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र स्थित क्राउन हॉस्टल में MCA थर्ड ईयर के एक छात्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान कृष्ण कांत, निवासी झारखंड, के रूप में हुई है, जो NIET कॉलेज में MCA तृतीय वर्ष का छात्र था। घटना स्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है—
“I Give Up… Give my body and my things to my family. Sorry for the trouble.”

सुसाइड नोट में आत्महत्या की मुख्य वजह का उल्लेख नहीं किया गया है। जानकारी के अनुसार, कृष्ण कांत ने अपने मित्र से कहा था कि वह कॉलेज बाद में आएगा और वह स्वयं हॉस्टल के कमरे में ठहर गया। देर शाम कमरे का दरवाज़ा न खुलने पर दोस्तों ने हॉस्टल प्रशासन को सूचना दी। दरवाज़ा खोलने पर छात्र पंखे से फंदे पर लटका मिला

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोस्तों व परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

घटना के बाद हॉस्टल परिसर में शोक और सदमे का माहौल है। साथियों ने बताया कि कृष्ण शांत स्वभाव का, मददगार और कम बोलने वाला छात्र था। किसी को अंदाज़ा नहीं था कि उसके मन में इतना दर्द दबा हुआ था।

मानसिक स्वास्थ्य पर फिर बड़ा सवाल

कई बार सबसे भारी लड़ाई वही होती है,
जो कोई अकेले लड़ रहा होता है

एक बातचीत, एक सहारा…
किसी की ज़िंदगी बचा सकता है।

संदेश

“मानसिक दबाव कमजोरी नहीं—मदद माँगना हिम्मत है।”