गौतमबुद्धनगर: आकाश आनंद 12 मिनट में लौटे, मायावती अनुपस्थित… स्मृति दिवस पर हजारों बसपा कार्यकर्ता निराश!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!दो टूक:: नोएडा। संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर शनिवार को राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल, सेक्टर-95 नोएडा में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उस समय निराशा का माहौल बन गया जब बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंचीं और उनके भतीजे तथा बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद केवल 12 मिनट में वापस लौट गए।
कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे करीब 5 हजार से अधिक बसपा समर्थकों ने मायावती व आकाश आनंद से संवाद की उम्मीद की थी, लेकिन उन्हें बिना भाषण व बातचीत के लौटते देख मायूसी छा गई। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाते हुए कहा—“ये कैसा स्मृति दिवस है, जब ना बहन जी आईं, ना कोई संदेश मिला?”
समर्थक बोले—कई जिलों से आए, पर निराश लौटे
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, आगरा और अलीगढ़ समेत विभिन्न जिलों से आए समर्थक हाथों में नीले झंडे और बाबा साहब की तस्वीर लिए पहुंचे थे। दोपहर 1:59 बजे आकाश आनंद ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और ठीक 12 मिनट बाद 2:09 बजे चुपचाप स्थल से रवाना हो गए, जिससे भीड़ में असंतोष का माहौल देखा गया।
मायावती ने दिल्ली में दी श्रद्धांजलि
मायावती नोएडा नहीं पहुंचीं, लेकिन नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए सवाल किया कि दलित, आदिवासी, ओबीसी और शोषित वर्गों के ‘अच्छे दिन’ कब आएंगे? उन्होंने मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) में सभी बहुजनों से पूरी सजगता के साथ भाग लेने की अपील की।
सुरक्षा व भीड़ को कारण बताया
मायावती ने कहा कि सेक्टर-95 स्मारक पर बढ़ती भीड़ व सुरक्षा व्यवस्था के चलते दूर-दराज से आने वाले समर्थकों को दिक्कत होती है, इसलिए अब वे सार्वजनिक कार्यक्रमों की बजाय घर या कार्यालय पर ही श्रद्धांजलि कार्यक्रम करेंगी।
नारे गूंजते रहे, लेकिन भाषण का इंतजार रह गया
दलित प्रेरणा स्थल पर “बाबा साहब अमर रहें” और “जय भीम” के नारों के बीच उपस्थित लोग आकाश आनंद के संबोधन का इंतजार करते रहे, परन्तु वे बिना एक शब्द बोले वापस लौट गए।
