मऊ :
SIR को SDM ने किया बूथों का निरीक्षण,गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देश।
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : मऊ जनपद के घोसी एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने औलियापुर, कारीसाथ, कलाफनपुर और बड़गांव के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर SIR कार्यो की प्रगति जानी। इस दौरान उन्होंने बूथों की व्यवस्थाओं, मतदाता सूची के अद्यतन कार्य और अन्य संबंधित प्रक्रियाओं की विस्तार से समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने संबंधित BLO और सुपरवाइजरों को निर्धारित तिथि से पूर्व गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मतदाता सूची में त्रुटि रहित प्रविष्टियाँ और समयबद्ध कार्रवाई प्राथमिकता होनी चाहिए। निरीक्षण के समय लेखपाल सुधाकर और सौरभ राय भी मौजूद रहे। एसडीएम ने सुपरवाइजर्स और BLO को जिम्मेदारी के साथ अपनी भूमिकाओं का निर्वहन करने को कहा, ताकि पुनरीक्षण कार्य समय से और सुचारू रूप से पूरा हो सके
