गौतमबुद्धनगर: दनकौर पुलिस ने हत्या के दो वांछित आरोपी दबोचे, मृतक की कार ग्रैंड वेनिस मॉल से बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक: ग्रेटर नोएडा!! थाना दनकौर पुलिस ने हत्या के मुकदमे में वांछित चल रहे दो आरोपियों भारत भाटी और बॉबी भाटी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों को कनारसी नहर स्थित हतेवा पुल मजार के पास से दबोचा। पूछताछ के आधार पर मृतक युवक मनीष की कार मारुति स्विफ्ट (HR 28 J 4815) को ग्रैंड वेनिस मॉल की पार्किंग के पिलर नंबर I-06 से बरामद कर लिया गया है।
घटना विवरण—
वादी ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र मनीष (25) दिनांक 29 नवंबर 2025 को शाम अपनी स्विफ्ट कार से दोस्त भारत भाटी निवासी अस्तौली के साथ कुछ काम से निकला था। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने फोन किया, तब मनीष ने बताया कि वह भारत और बॉबी भाटी के साथ ग्राम पतलाखेड़ा में है। इसके बाद मनीष वापस नहीं आया।
30 नवंबर को मनीष का फोन बिलासपुर रोड पर मिला, जिसके बाद 1 दिसंबर को गुमशुदगी दर्ज कराई गई। जांच के आधार पर थाना दनकौर पर मुकदमा संख्या 337/25 धारा 103(1)/238 बीएनएस में हत्या का मामला पंजीकृत किया गया।
आरोपियों की स्वीकारोक्ति—
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि खेत पर विवाद होने के बाद उन्होंने गला दबाकर मनीष की हत्या कर दी और पकड़े जाने के भय से शव को कार में रखकर जमालपुर पुल से खेरली नहर में फेंक दिया।
इसके बाद दोनों ने अपने मोबाइल फोन बंद कर दिए और रिश्तेदारी में जाकर छिप गए। 30 नवंबर को दोनों ने मृतक की कार ग्रैंड वेनिस मॉल की पार्किंग में खड़ी कर दी थी।
गिरफ्तार आरोपी—
- भारत पुत्र अरुण भाटी, निवासी ग्राम अस्तौली, थाना दनकौर
- बॉबी भाटी पुत्र देवेंद्र भाटी, निवासी ग्राम पतलाखेड़ा, थाना दनकौर
आपराधिक इतिहास—
- भारत भाटी: मुकदमा संख्या 337/25 धारा 103(1)/238 बीएनएस एवं मुकदमा संख्या 213/20 धारा 336/352/427/506 भादवि
- बॉबी भाटी: मुकदमा संख्या 337/25 धारा 103(1)/238 बीएनएस
बरामदगी—
मृतक की कार मारुति स्विफ्ट HR 28 J 4815
