मंगलवार, 16 दिसंबर 2025

अम्बेडकरनगर :SDM ने किया धान क्रय केन्द्र का औचक निरिक्षण,कहा धान खरीद मे लाए तेजी।।||Ambedkar Nagar:The SDM conducted a surprise inspection of the paddy procurement center and instructed officials to expedite paddy procurement.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
SDM ने किया धान क्रय केन्द्र का औचक निरिक्षण,कहा धान खरीद मे लाए तेजी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के भीटी तहसील क्षेत्र के भीटी ब्लाक के पीसीएफ केंद्र सहित आधा दर्जन धन क्रय केंद्रों का एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया। पीसीएफ द्वारा संचालित क्रय केंद्र बी. पैक्स भीटी समिति पर धान क्रय केंद्र पर तौल सुचारू रूप से जारी है,अब तक बी पैक्स भीटी समिति ने 4810 कुंतल की तौल की है, जिसमें राइस मिल को 2400 कुंतल प्रेषित किया गया है।समिति पर साफ सफाई व्यवस्था चुस्त दुरुस्त पाई गई,किसानों को बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था मौजूद मिली, जलपान की भी व्यवस्था है,केंद्र पर अलाव की भी व्यवस्था है ठंड से बचने के लिए केंद्र प्रभारी नीरज त्रिपाठी ने बताया कि अब तक 4810 कुंटल धान की खरीद हो चुकी है।जिसको टोकन दे दिया गया है टोकन के हिसाब से धान की तौल हो रही है उच्च अधिकारियों द्वारा निर्देशित भी किया गया है किसी भी प्रकार की कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पीसीएफ द्वारा संचालित केंद्र है धान की ताल बहुत ही अच्छी तरीके से हो रही है। निरीक्षण के समय किसान जय प्रकाश मिश्रा की तौल  हो रही हो थी निरीक्षण के दौरान सब कुछ सही पाया गया। उपजिलाधिकारी भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने निरीक्षण के दौरान किसानों से पूछताछ किया केंद्र पर बिल्कुल व्यवस्था सही पाई गई। एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने निर्देश दिया कि किसानों की सहूलियत का विशेष ध्यान रखा जाए। उनको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामने न करना पड़े।