मंगलवार, 16 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस का बड़ा एक्शन, रैकी कर चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस का बड़ा एक्शन, रैकी कर चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा।
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। थाना सेक्टर-49 पुलिस ने सुनियोजित तरीके से रैकी कर बंद मकानों को निशाना बनाने वाले शातिर चोरी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की कार, दो मोटरसाइकिल, नकदी, विदेशी मुद्रा, सोने-चांदी के आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक सामान और घरेलू उपकरण सहित करीब 20 लाख रुपये मूल्य का माल बरामद किया है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह गिरोह दिन के समय सुनसान और ताले लगे मकानों की पहचान करता था। इसके बाद रात के अंधेरे में पूरी योजना के साथ ताले तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। पूछताछ में गिरोह के सरगना आशीष मसीह ने खुलासा किया कि चोरी की प्लानिंग वह स्वयं करता था और उसकी पत्नी रूबीना, साला शाहरूख तथा साथी विशाल चोरी के दौरान सहयोग करते थे। 13-14 दिसंबर की रात सेक्टर-49 क्षेत्र में हुई चोरी की घटना को भी इसी गिरोह ने अंजाम दिया था।

बरामदगी में चोरी की होंडा ब्रियो कार, अपाचे और स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, एलईडी टीवी, लैपटॉप, ड्रिल मशीन, ग्राइंडर, सोने की चेन, अंगूठियां, चांदी के सिक्के, कीमती घड़ियां, नकदी और विदेशी करेंसी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार बरामद सामान की कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस रिकॉर्ड खंगालने पर सामने आया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पहले से ही चोरी, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट समेत कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। इससे यह साफ होता है कि यह गिरोह लंबे समय से संगठित तरीके से अपराध कर रहा था और नोएडा समेत आसपास के क्षेत्रों में चोरी की कई वारदातों में शामिल रहा है।

कमिश्नरेट पुलिस अधिकारियों ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगेगा। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अपने घरों की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।।