गोण्डा- थाना तरबगंज पर तैनात उ0नि0 इंद्रेश यादव को सुबह 10 बजे अचानक सीने मे दर्द हुआ था। इस कारण उनको तत्काल ईलाज हेतु सीएचसी तरबगंज ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा उचित ईलाज हेतु उनको जिला अस्पताल गोण्डा रेफर किया गया। जहां पर ईलाज के दौरान उनकी हृदय गति रुक जाने से मृत्यु हो गई। एसपी विनीत जायसवाल द्वारा उ0नि0 इंद्रेश यादव की असामयिक/दुःखद मृत्यु होने पर पुलिस लाइन्स में शोक परेड का आयोजन कर उनके पार्थिव शरीर को सलामी दी गयी तथा पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। उ0नि0 के परिजनों को सांत्वना/हरसंभव मदद का अश्वासन देकर पार्थिव शरीर को पैतृक गांव भेजवाया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय, प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन अजय प्रताप सिंह व अन्य अधिकारियो कर्मचारियो द्वारा भी पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी।
===इनसेट====
गोण्डा- हार्टअटैक से सब इंस्पेक्टर इंद्रेश यादव की हुई मौत। तरबगंज थाने में तैनात थे SI इंद्रेश यादव।सीने में दर्द होने पर एसआई को लाया गया गोंडा मेडिकल कॉलेज, जहाँ डॉक्टरों ने किया मृत्यु घोषित, एसआई की मौत पुलिस महकमे में शोक की लहर। गोरखपुर जिले सहजनवां थाना क्षेत्र के बरहुआ गाँव के रहने वाले थे इंद्रेश यादव। अब से 7 महीने पूर्व गोंडा के मनकापुर तैनात रहने के दौरान उप निरीक्षक के पद पर इनका हुवा था प्रमोशन।
