मंगलवार, 16 दिसंबर 2025

मऊ :बकरी चोरी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार,बकरी और चाकू समेत नगदी बरामद।।|Mau:Three thieves arrested for stealing a goat; the goat, a knife, and cash recovered.||

शेयर करें:
मऊ :
बकरी चोरी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार,बकरी और चाकू समेत नगदी बरामद।।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना कोपागंज पुलिस टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर बकरी चोरी करने वाले तीन चोरो को गिरफ्तार कर उनके पास से बकरी और चाकू समेत नगदी बरामद किया है। गिरफ्तार चोरो के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
पुलिस अधीक्षक  इलामारन जी के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के थाना कोपागंज के उ0नि० नितेश कुमार, उ0नि0 अनिकेत सिंह मय हमराह हे०का0 राजकुमार पाल हे०का0 धनन्जय पाण्डेय का0 आशीष सिंह, का0 शिवबच्चन के द्वारा थाना कोपागंज जनपद मऊ पर पंजीकृत मु0अ0 सं0-377/25 धारा 303(2) में हुई चोरी हुई बकरिया व अपराधियो की पतारसी सुरागरसी व गिरफ्तारी में देईधान बगीचे से  इरशाद पुत्र जहाँगीर निवासी भरवूपुरा थाना कोतवाली जनपद मऊ 2. मु0 शारिक पुत्र शकील निवासी भरपू पुरा संस्कृत पाठशाला थाना कोतवाली वरपर मऊ 3. पावे पुत्र खुद निवासी सरवां चट्टी थाना सायलखन्सी जनपद मऊ के कब्जे से 02 अदद चोरी की बकरियां व एक अदद नाजायज चाकू तथा 179000 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया उक्त प्रकरण में धारा 317(2) BNS व 4/25 A. Act की बढ़ोत्तरी कर चालान न्यायालय किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. इरशाद पुत्र जहाँगीर निवासी भरवू पुरा थाना कोतवाली जनपद मऊ 
2. मु0 शारिक पुत्र शकील निवासी भरवू पुरा संस्कृत पाठशाला थाना कोतवाली जनपद मऊ 
3. परवेज पुत्र खुर्शीद निवासी सरवां यही थाना सरायतखन्सी जनपद मऊ 
बरामदगी-
1. 02 अदद चोरी की बकरियां ।
2. एक अवद नाजागज चाकू।
3.   17900 रुपये नगद (चोरी का माल बेचकर )