मंगलवार, 16 दिसंबर 2025

मऊ :मिशन शक्ति के तहत महिला अस्पताल में मनाया गया कन्या जन्मोत्सव।।||Mau:A celebration of the birth of baby girls was held at the women's hospital under the Mission Shakti program.||

शेयर करें:
मऊ :
मिशन शक्ति के तहत महिला अस्पताल में मनाया गया कन्या जन्मोत्सव।।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ महिला कल्याण विभाग द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी के कुशल नेतृत्व में मिशन शक्ति -5.0 अभियान के अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन जिला महिला चिकित्सालय मऊ में किया गया, इस कार्यक्रम में नवजात बच्चियों के जन्म पर सोहर गीत बजाते हुए 08 नवजात बच्चियों को बेबी किट और माताओं को मिष्ठान वितरित करके *कन्या जन्मोत्सव* मनाया गया तथा साथ में कन्या सुमंगला योजना एवं मातृत्व वंदना योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। विभागीय कार्यक्रम के अनुसार हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वूमेन की टीम द्वारा महिला कल्याण विभाग से मिल रही सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओ को सभी हेल्पलाइन नंबर 112, 181, 108, 1090, 1098, 1076 के बारे में भी अवगत कराया गया। 
उक्त अवसर पर हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन से डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर श्रीमती अर्चना राय, जेंडर स्पेशलिस्ट श्रीमती राखी राय, जेन्डर स्पेशलिस्ट श्रीमती तृप्ति राय, शाहबाज अली, धात्री महिलाएं आदि उपस्थित रहे।