मऊ:
अपर पुलिस अधीक्षक ने घोसी थाने का किया वार्षिक निरीक्षण।।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : जनपद मऊ अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार द्वारा थाना घोसी का वार्षिक निरीक्षण किया गया जिसमें थाना कार्यालय के त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, जनसुनवाई रजिस्टर, आदि का अवलोकन किया गया तथा अभिलेखों को ससमय अभिलेखित करने व गैंगेस्टर, गुंडा एक्ट, एचएस में त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान भ्रमण कर सीसीटीएनएस शाखा, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, बंदीगृह, बैरक, भोजनालय, शस्त्रागार, शौचालय आदि का निरीक्षण किया गया तथा सर्वसम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला आरक्षी से प्रार्थना पत्रों को गम्भीरतपूर्वक सुनने तथा निस्तारण के बाद नियमित फीडबैक लेने हेतु निर्देश दिए गए। साथ ही साथ थाना परिसर में भ्रमण कर साफ-सफाई इत्यादि का निरीक्षण किया गया तथा साफ सफाई उच्च स्तर का बनाये रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक घोसी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।*
साथ-साथ पुलिस अपरअधीक्षक थाने पर मौजूद सभी अधिकारीगण/कर्मचारीयो द्वारा अराजक तत्वों/उपद्रवियों से निपटने के लिए शस्त्रों का अभ्यास करवाया गया तथा दंगा नियंत्रण उपकरणों के बारे में जानकारी देते हुए शस्त्र प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी अवगत कराया गया
अभ्यास के दौरान विभिन्न शस्त्रों एवं दंगा नियंत्रण उपकरणों के संचालन का परीक्षण किया गया तदोपरान्त फोर्स को ब्रीफ करते हुए बताया कि ड्यूटी के दौरान सदैव मानसिक एवं शारीरिक रूप से तत्पर रहें एवं दंगा निंयत्रण के समस्त उपकरण सक्रिय दशा में सदैव अपने साथ रखे जिससे कि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटा जा सके।
साथ ही साथ निरीक्षण के दौरान थाना परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया ।
इस दौरान, क्षेत्राधिकारी घोसी जितेंद्र सिंह व थाना प्रभारी घोसी व अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।
