बुधवार, 10 दिसंबर 2025

मऊ :रोड व नाली की घटिया निर्माण को लेकर मोहल्ले के लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन।||Mau:Residents of the neighborhood staged a protest against the substandard construction of roads and drains.||

शेयर करें:
मऊ :
रोड व नाली की घटिया निर्माण को लेकर मोहल्ले के लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन।
।। संवाददाता देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक :  मऊ जनपद के कोपागंज क्षेत्र सीसी सड़क पर निर्माण में लापरवाही और भारी अनियमितता के शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित वार्ड वासियों ने सड़क निर्माण कार्य रोकवा दिया और विरोध प्रदर्शन करने हुए जमकर नारेबाजी की। आरोप लगाते हुए कहा कि  वार्ड नंबर एक कोपा कोहना गंज शहीदा से करीब एक किलोमीटर  सीसी रोड का निर्माण नगर पंचायत द्वारा कराया जा रहा है। विरोध प्रदर्शन के दौरान वार्ड वासियों ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर अनियमितताएँ एवं लापरवाही की जा रही है।  कहा कि ठेकेदार मानक के अनुरूप मैटेरियल का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। कहा कि मानक के अनुरूप  नहीं होने से सड़क की गुणवत्ता संदिग्ध प्रतीत हो रही है । विरोध प्रदर्शन के दौरान वार्ड वासियों ने बताया कि मानक के अनुरूप सीसी सड़क के साथ नाली का चौड़ीकरण एवं नये सीरे से निर्माण होना था ताकि भविष्य में जलभराव की समस्या न उत्पन्न हो किंतु नये निर्माण के स्थान पर पुराने नाली को ही नवीनीकरण कर नया दिखाने की कोशिश की जा रही है । कहा कि वार्ड वासियों द्वारा कई बार आपत्ति एवं सुझाव दिए गए बावजूद मनमाने तरीके से काम नहीं किए जा रहे हैं। जिसके बाद लोगों को सड़क और नाली निर्माण कार्य को रोकने के लिए बाध्य होना पड़ा। कहा कि यदि इसी प्रकार घटिया कार्य जारी रहा तो सीसी रोड एवं नाली, जो वर्षों तक टिकनी चाहिए, वह कुछ ही महीनों में टूट-फूट का शिकार हो जाएगी। इससे जनता के धन की बर्बादी होगी और सड़क व नाली का कोई लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने निर्माण कार्य की तत्काल उच्च-स्तरीय जांच कर मानकों के अनुरूप सीसी सड़क और नाली निर्माण सुनिश्चित कराएं जाने की मांग की है प्रदर्शन के दौरान सुनील मौर्य,विशंभर शर्मा,दारा शर्मा ,आनंद मौर्य, राजू शाह, किरण मौर्य ,प्रेमचंद सहित एक दर्जन से ऊपर लोग मौजूद रहे।