बुधवार, 10 दिसंबर 2025

सुल्तानपुर :CCTV का दुरुपयोग कर ब्लैकमेलिंग करने वाले तीन युवक गिरफ्तार||Sultanpur:Three youths arrested for misusing CCTV footage to blackmail people.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
CCTV का दुरुपयोग कर ब्लैकमेलिंग करने वाले तीन युवक गिरफ्तार।
दो टूक :  सुल्तानपुर जनपद के थाना हालियापुर टीम ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर लगे सीसीटीवी कैमरों के दुरुपयोग से जुड़े सनसनीखेज मामले में बुधवार को कड़ा एक्शन लेते हुए हलियापुर टोल प्लाजा के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया।
उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के टोल प्लाजा के पास एक कपल का वीडियो वायरल है वीडियो अश्लील है अंतरंग पलों का है इस वीडियो की आगे की कहानी यह है कि इसे दिखाकर उस कपल से वसूली तक की गई। मामला वायरल होने के बाद एंटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के मैनेजर आशुतोष सरका सरकार को बर्खास्त कर दिया गया है। आरोप है नव विवाहित कपल जोड़ो की अश्लील वीडियो निकाल कर
 ब्लैकमेल एवं वायरल करना है।
विस्तार
पूर्वांचल एक्प्रेस-वे पर लगे सीसीटीवी कमेरे मे कै कपल की अश्लील फुटेज सोशल मीडिया पर वायर होने पर सुल्तानपुर
पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत हलियापुर थाटपनाध्यक्ष तरुण पटेल की अगुवाई में पुलिस टीम ने जांचोपरांत छापेमारी कर पूर्वांचल एक्प्रेस-वे के एंटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के मैनेजर
आशुतोष सरकार समेत अभिषेक तिवारी और प्रमोद कुमार पटेल को 5000 रुपये नकद सहित दबोच लिया। तीनों आरोपी टोल प्लाजा पर विभिन्न तकनीकी पदों पर कार्यरत थे।
इन पर आरोप है कि कर्मचारी सीसीटीवी कैमरे फुटेज व वीडियो का नाजायज इस्तेमाल कर आसपास की महिलाओं की गतिविधियों की निगरानी करते थे और कई वाहनों के चालक सहित कई लोगों की निजता भंग करते हुए वीडियो का दुरुपयोग कर ब्लैकमेलिंग व वसूली करते थे।पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रफ्फन खाँ, हेड कांस्टेबल बृजेन्द्र पाल सिंह, कांस्टेबल शीलू राठौर और अनूप कुमार शामिल रहे।सभी आरोपियों को विधिक कार्रवाई पूरी कर न्यायालय भेज दिया गया है।मामले के खुलासे के बाद एक्सप्रेस-वे की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
वायरव सीसीटीवी फुटेज ।