गुरुवार, 11 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: मस्जिद चंदा घोटाले में बड़ा खुलासा, बीटा-2 पुलिस ने वांछित आरोपी सलीम खान को दबोचा!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: मस्जिद चंदा घोटाले में बड़ा खुलासा, बीटा-2 पुलिस ने वांछित आरोपी सलीम खान को दबोचा!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर। थाना बीटा-2 पुलिस ने मस्जिद के चंदे की रकम हड़पने के गंभीर मामले में कार्रवाई करते हुए वांछित अभियुक्त सलीम खान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बचता फिर रहा था। पुलिस ने उसे थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र से दबोचा।

जानकारी के अनुसार, दिनांक 10.12.2025 को बीटा-2 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और बीट पुलिसिंग के आधार पर आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और दबिश देकर उसे हिरासत में लिया। आरोपी सलीम खान मु0अ0सं0 460/2025 धारा 318(4)/316(2)/336(3)/338/340(2)/61(2) बीएनएस में वांछित था।

आरोप है कि सलीम खान ने अपने साथियों के साथ मिलकर आपराधिक षड्यंत्र रचते हुए कूटरचित दस्तावेज तैयार किए और मस्जिद के चंदे के 12.38 लाख रुपये बैंक में जमा न कराकर गबन कर लिए। इस प्रकरण में वादी द्वारा 05.10.2025 को कुल 09 अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।

बीटा-2 पुलिस इस मामले में अब तक तीन अभियुक्त—

  1. मोव खालिद
  2. शमशीर खान
  3. नवेद फैसल
    —को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। सलीम खान की गिरफ्तारी के साथ पुलिस इस पूरे घोटाले की परतें और खोलने में जुट गई है।

अभियुक्त का विवरण:
सलीम खान पुत्र नबी बक्श, निवासी डेल्टा-2, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर।

अभियोग का विवरण:
मु0अ0सं0 460/2025 धारा 318(4)/316(2)/336(3)/338/340(2)/61(2) बीएनएस, थाना बीटा-2 !